*डीएम का आदेश हुआ बेअसर, मनमानी पर उतारु बीएलओ* *डभियार की मतदाता सूची में शामिल है, छः ग्राम पंचायतों के फर्जी मतदाता*पुनरीक्षण के दौरान शिकायत पर हटाया गया है चार दर्जन लोगों का नाम

उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि)लालगंज प्रतापगढ :सांगीपुर क्षेत्र की डभियार ग्राम पंचायत की मतदाता सूची में छ बाहरी ग्राम पंचायतों के लगभग तीन दर्जन लोगों का नाम अभी भी शामिल है। जिस बावत ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर फर्जी नाम हटवाये जाने की मांग की है।गौरतलब है कि ग्राम पंचायत डभियार की सन 2015 की निर्वाचक नामावली में लगभग सौ बाहरी लोगों का नाम शामिल था। डभियार के अखिलेश मिश्र ने बीते अक्टूबर माह में आयुक्त राज्य निर्वाचन आयोग, मुख्यमंत्री व जिलानिर्वाचन अधिकारी को शिकायती पत्र देकर बाहरी लोगों का नाम डभियार की निर्वाचक नामावली से पृथक किये जाने की मांग की थी। अधिकारियों के आदेश पर लगभग चार दर्जन फेंक मतदाताओं और विवाहिताओं का नाम मतदाता सूची से हटाया गया। शिकायत कर्ता अखिलेश मिश्र ने उपजिलाधिकारी लालगंज को दिये शिकायतीपत्र में आरोप लगाया है कि डभियार की अनन्तिम निर्वाचक नामावली में अमेठी जनपद की गणेरी, सडवा चंडिका विकास खंड की ग्राम पंचायत त्रिलोकपुर बिंसई, लालगंज विकास खंड की ग्राम पंचायत सलेमभदारी और सांगीपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत पदमाकरपुर, देऊम पूरब तथा सरुवा ग्राम पंचायत के तीन दर्जन लोगों का नाम अभी भी दर्ज है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि निवर्तमान प्रधान बीएलओ के परिवार के हैं इसलिए बाहरी लोगों के मत के बल पर चुनाव जीताने का षडयंत्र बीएलओ द्वारा रचा जा रहा है। शिकायतकर्ता का यह भी आरोप है कि 2 जनवरी को फर्जी लोगों का नाम मतदाता सूची से हटाने के लिए प्रपत्र चार भरकर बीएलओ के पास रिसीव कराने गया तो बीएलओ के पति व डभियार के कोटेदार बृजेश मिश्र ने रिसीविंग नही दी। शिकायतकर्ता का कहना है कि यदि सूची का सुधार नही किया गया तो लोगों के मौलिक अधिकारों की सुरक्षा के लिए न्यायलय की शरण लेंगे।

रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश भारत