राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) अटरू 8 जनवरी— तहसील क्षेत्र के कवाई कस्बे मैं करोड़ों का मुआवजा लेने के चक्कर में जमीन मे हेरा फेरी कर सरकार को चूना लगाने का प्रयास करने के मामले में गुरुवार को एक जने के खिलाफ आरोप लगाकर जिला कलेक्टर के नाम उप जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। उप जिला कलेक्टर दिनेश मीणा को जिला कलेक्टर के नाम दिए गए ज्ञापन में बताया कि बडोरा निवासी सम्पतराज पुत्र जगदीशप्रसाद जाति धाकड़ ने बताया की ग्राम कवाई में खाता संख्या 776 के ख.नं. 2540/361 का रकबा 0.11 हेक्टर भूमि गै. मु. आबादी व ख.नं. 361 ( सड़क वाला ) का रकबा 0.20 हेक्टर किस्म बारानी प्रथम कुल किता 2 का रकबा 0.31 हेक्टर आराजी खातेदार सत्यनारायण पुत्र कस्तूरचन्द जाति महाजन के दर्ज खाता स्थित है। सत्यनारायण ने ख.नं. 2540/361 का रकबा 0.11 हेक्टर ज ० मुआबादी भूमि को बिना संपरिवर्तन कराये कागजात में हेरा फेरी करके पेट्रोल पम्प अवैध रूप से खोल रखा है। जिसकी जांच करवाकर पेट्रोल पम्प वाणिज्यिक भूमि में नहीं पाया जाने पर न्यायोचित कार्यवाही की जावे तथा ख.नं. 361 का रकबा 0.20 हेक्टर की किस्म बारानी प्रथम है। जिसमें होकर वर्तमान में नेशनल हाइवे बाईपास निकल रहा है। जिसमें कुछ आराजी खातेदार की अवाप्त की गई है । खातेदार सत्यनारायण रिकार्ड में हेराफेरी करवाकर अवैधानिक एवं गैर कानूनी तरीके से आबादी भूमि की मुआवजा राशि प्राप्त कर सरकार को आर्थिक नुकसान पहुंचाना चाहता है। सत्यनारायण ने ख.नं. 2540/361 की 0.11 हेक्टर भूमि को 10 वर्ष से अधिक समय से गै. मुआबादी भूमि में दर्ज करवा रखा है परन्तु 0.11 हेक्टर भूमि पर किसी प्रकार का भवन निर्माण नही कर रखा है तथा अवैधानिक रूप से पेट्रोल पम्प खोल रखा है जो कि सरकार के नियमो का उल्लंघन है। इसलिए ख नं . 2540/361 का रकबा 0.11 हेक्टर गै 0 मु 0 आबादी भूमि व ख.नं. 361 का रकबा 0.20 हेक्।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहिया बारा छिपाबड़ोद
You must be logged in to post a comment.