राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद अवैध मादक पदार्थ अफीम से स्मैक बनाने की फैक्ट्री का सह आरोपी को छीपाबड़ौद पुलिस ने किया गिरफतार छीपाबड़ौद पुलिस थानाधिकारी रामस्वरूप मीणा ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक बारा विनीत कुमार बंसल द्वारा अवैध कार्यो जुआ सट्टा, अवैध शराब बिक्री , अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिये चलाए जा रहे अभियान व पुराने प्रकरणों में फरार अपराधियों की धरपकड़ सम्बंधी आदेश की पालना मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विजय स्वर्णकार के निकटतम सुपरविजन मे श्रीमान सहायक पुलिस अधीक्षक श्री ओमेन्द सिंह द्वारा जारी दिशानिर्देशों की पालना मे मन रामस्वरूप थानाधिकारी थाना छिपाबड़ौद ने मय जाप्ता श्री सन्तोष कुमार हैड कानि0 1044 श्री मुकेश कानि. 1034 ने दिनाक 11.01.2021 को इकलेरा नाका छीपाबड़ौद बारा से प्रकरण संख्या 150/2020 धारा 8/18,8/21,8/25,8/29 एनडीपीएस एक्ट थाना हरनावदा शाहजी बारा में अवैध मादक पदार्थ अफीम से स्मैक बनाने की फैक्ट्री के 5 महीने से फरार सह आरोपी रामनिवास पुत्र रामगोपाल जाति लोधा उम्र 31 साल निवासी झनझनी थाना
हरनावदाशाहजी बारा को गिरफ्तार किया गया । मुल्जिम रामनिवास से मादक पदार्थो की तस्करी के सम्बंध में गहन अनुसंधान जारी है। पूर्व में उक्त प्रकरण में कुल 9 मुलजिमान को गिरफ्तार किया जा चुका है।
*नाम मुलजिम*
1. रामनिवास पुत्र रामगोपाल
जाति लोधा उम्र 31 साल
निवासी झनझनी थाना
हरनावदाशाहजी बारा
*थाना टीम*
रामस्वरुप उ0नि0 थानाधिकारी सन्तोष कुमार हैडकानि0 1044 मुकेश कानि 1034
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.