गुर्जर समाज के घरों पर हुई आगजनी के विरोध में देव सेना ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा

राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बारा छबड़ा गुर्जर समाज देवसेना के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने मिलकर छबड़ा उपखंड अधिकारी को भरतपुर के वैर तहसील में गुर्जर समाज के साथ तथा गुर्जर समाज के घरों पर कोई आगजनी को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया देव सेना के जिला अध्यक्ष श्री गिर्राज गुर्जर ने जानकारी भरतपुर के वैर के रायपुर गांव में गुर्जर समाज के घरों पर आगजनी के विरोध में देव सेना संगठन,बारां ने छबड़ा SDM को मुख्यमंत्री व कलेक्टर के नाम सौपा ज्ञापन गांव रायपुर (वैर भरतपुर) मे गत 08 जनवरी को प्रशासन एंव वन विभाग द्वारा गुर्जर समाज के भोलेभाले लोगो पर जिस तरीके से बल प्रयोग,आंसू गैस के गोले दागकर घरों को जलाया गया है उसके विरोध में छबड़ा तहसील के सर्व गुर्जर समाज ने देव सेना बारां जिलाध्यक्ष गिर्राज गुर्जर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री व जिला कलेक्टर के नाम एस.डी.एम. छबड़ा को आज ज्ञापन दिया।

जिलाध्यक्ष गिर्राज गुर्जर ने नाराजगी जताते हुए बताया कि प्रशासन द्वारा अविधिक् शक्ति प्रयोग व बल प्रयोग करना गुर्जर समाज एवं समाज के लोगों के साथ में अन्याय है।हम इसकी घोर निंदा करते हैं।प्रशासन व वन विभाग द्वारा लोगो के घर और पशु चारा जला देना गुर्जर समाज के प्रति हेयता दर्शाता है जो असहनीय है।
गुर्जर समाज के भरतपुर के वैर के रायपुर गांव में गरीब ग्राम वासियों के साथ जो घटना हुई उसकी बारां जिला का समाज प्रदेश का समस्त गुर्जर समाज व देव सेना संघटन पुरजोर तरीके से विरोध करता है।
सरकार से गुर्जर समाज निम्न मांगो में न्याय चाहता हैं 1.DFO व अन्य अधिकारियों का तुरंत निलंबन,2.निवासियों पर दर्ज केस तुरंत प्रभाव से वापस लिए जाए।3. उक्त भूमि के उनके स्वामित्व के पट्टे जारी किए जाए और अगर उनको पट्टे जारी नही किये जाते हैं तो आसपास के इलाकों भरतपुर शहर सवाई माधोपुर व रणथम्बोर इत्यादि के समस्त अतिक्रमण को तुरंत प्रभाव से हटाया जाए।आगामी 20 जनवरी तक सरकार द्वारा उक्त मांगे नही मानी गयी तो गुर्जर समाज विजय बैंसला के नेतृत्व में मोलानी गांव में आगरा हाइवे जाम व उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होगा,जिसकी सम्पूर्ण जिम्म्मेदारी राज्य सरकार की होगी।ज्ञापन देने वालो में देवसेना जिलाध्यक्ष गिर्राज गुर्जर,आरक्षण संघर्ष समिति के तहसीलअध्यक्ष मानसिंह गुर्जर,वीर गुर्जर विकास समिति छबड़ा तहसील अध्यक्ष कमल गुर्जर मोरेला, विजेंद्र गुर्जर पंचायत समिति सदस्य ,कमल सिंह सरपंच पाली, महेंद्र सिंह गुर्जर सरपंच बापचा, नंदकिशोर सरपंच चांचौड़ा, अमृत लाल बिन्दा राड़ी, कन्हैयालाल हिंगलोट निरंजन गुर्जर कन्हैया लाल बिन्दा राड़ी बलराम बिशनखेड़ा प्रेम हरिपुरा, सुरेन्द्र गुर्जर भगवान लाल गुर्जर, मुकेश गुर्जर, रणजीत गुर्जर, सोनू मोरेला इत्यादि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छबड़ा छीपाबड़ौद