राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबडौद ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यवाहक प्रधानाचार्य मोहन लाल नागर की अध्यक्षता ओर स्टाफ सचिव कमल किशोर माहेश्वरी के सानिध्य में स्टाफ बैठक का आयोजन हुआ।बैठक का संचालन अध्यापक जगदीश प्रसाद चौरसिया ने किया।राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी व्याख्याता शंकर लाल नागर के अनुसार बैठक में राज्य सरकार के शिक्षा-विभाग के निर्देशानुसार 18 जनवरी से कक्षा 9 से 12 वी तक के विद्यार्थियों के अध्ययन अध्यापन हेतु कोरोना गाइड लाइन अनुसार विद्यालय अभिभावकों की अनुमति पत्र के साथ विद्यालय में उपलब्ध स्थान अनुसार 50%छात्रों को फिरते क्रम में बुलाने तथा कोरोना गाइड लाइन अनुसार विद्यालय की समस्त व्यवस्थाएं व्यवस्थित करनें पर चर्चा की गयीं।बैठक में व्याख्याता आत्मा राम रैगर रामेश्वर शर्मा,भंवर लाल नागर चन्द्र सिंह कुशवाह,प्रमोद कौसर वाल,नवल मीणा वरिष्ठ अध्यापक कमलेश पंचोली दीनदयाल नागर हरिबलभ दोलिया,दीपक गुर्जर कृष्णा शर्मा,संतोष सामरिया जगदीश चौरसिया आदि सभी स्टाफ कर्मियों ने भाग लेकर अपने विचार प्रकट किए गये।समापन पर कार्यवाहक प्रधाना चार्य मोहन लाल नागर ने राजस्थान सरकार द्वारा विद्यालय में शिक्षण कार्य के पुनः प्रारंभ करने हेतु मानक संचालन प्रक्रिया आदेश पर प्रकाश डालकर कहा कि विद्यालय आने वाला प्रत्येक विद्यार्थी ओर कार्मिक मास्क लगाकर ही शाला में प्रवेश करेगा आप सबको कोरोना गाइड लाइन की प्रति दी जा चुकी है,विद्यालय में संस्था प्रधान सहित संस्कृत के व्याख्याता का भी स्थानांतरण हो चुका है राजनीति विज्ञान का पद भी रिक्त है इतना बड़ा विद्यालय ओर बहुल छात्र संख्या भी है परन्तु राज्य सरकार रिक्त पद भरना तो दूर एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी इस विद्यालय को नही दे सकी ऐसे हालात में आप हम सबको मिलकर विद्यालय संचालित करना है।स्टाफ सचिव कमल किशोर ने सबका आभार जताया और कहा की लम्बे समय से विद्यार्थियों की पढ़ाई ऑन लाइन चल रही है अब कोरोना भी शीतल है ऐसे समय स्कूल खुलने से ईश्वर की कृपा से सब कुछ शुभ ही होगा।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.