*सर्दी के चलते  बस में कार्यरत खल्लासी की हुई मौत*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबड़ौद छबड़ा में सर्दी के चलते बस में कार्यरत खल्लासी की हुई मौत उपचार के लिए ले जाते समय तोड़ा दम,बारां निवासी बताया जा रहा म्रतक खल्लासी,एक निजी बस में कार्यरत बताया गया है म्रतक, रात्रि को बस के अंदर ही सो रहा था म्रतक, म्रतक का शव रखवाया छबड़ा मोर्चरी में ,

रिपोर्ट कुलदीप सिंह सिरोहिया राजस्थान