राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबड़ौद छबड़ा रॉयल्टी क्रेशर मालिकों के बीच झगड़े का मामला कार्मिकों रॉयल्टी कार्मिकों ने बापचा थाने में कराया मामला दर्ज,मारपीट व गाली गलौच ,डायरिया फाड़ने को लेकर कराया मामला दर्ज,भाजपा नेता के पुत्र समेत दस पन्द्रह अन्य लोगो के विरुद कराया मामला दर्ज,आगामी दिनों जबरन रॉयल्टी वसूलने को लेकर क्रेशर मालिको व कार्मिकों के बीच हुवा था झगड़ा,बापचा पुलिस ने की मामले की जांच शुरू,,
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.