राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद हरनावदाशाहजी थाना क्षैत्र के कुम्भाखेड़ी हनुमान बालाजी स्थल से सोमवार को एक मोटरसाइकिल चोरी हो गई। जानकारी के अनुसार छीपाबडौद तहसील के बंजारी निवासी नवीन सेन ने बताया कि सोमवार को कुम्भाखेड़ी कथा सुनने आया था। यहां एचएफ डीलक्स RJ17-SR2113 मोटरसाइकिल मन्दिर के बाहर खड़ी करके कथा सुनने लग गया। कथा समापन के बाद बाहर आया तो मोटर साइकिल गायब थी। मोटर साइकिल चोरी की रिपोर्ट हरनावदाशाहजी थाने दर्ज करवा दी है।
*पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम*
गोरतलब रहे हरनावदाशाहजी थाना क्षैत्र में आये दिन बाईक चोरी की घटनाएं होना आम बात हो गई है। लेकिन हरनावदाशाहजी पुलिस अभी तक एक भी चोरी का खुलासा नहीं कर पाई। जिसको लेकर क्षैत्र के लोगों में आक्रोश है।
*पुलिस के व्यवहार पर उठने लगे सवाल*
फरियादियों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि हरनावदाशाहजी पुलिस थाने में रिपोर्ट कराने जाते हैं तो फरियादियों से पुलिस का व्यवहार ठीक नहीं है। हरनावदाशाहजी पुलिस फरियादियों से उल्टे सीधे सवाल करती है।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.