उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर
डाकघर में डाक कर्मियों द्धारा की जारही है लूट एवं गुंडई, उक्त डाक घर में लगे हुए हैं क्षेत्रीय कर्मचारी। मिली जानकारी के अनुसार आज 11/8 को अकबरपुर पोस्ट आफिस में लगभग आधा दर्जन जमाकर्ताओं के जेब पर कर्मचारियों ने डाला डाका। खिङकी न० -6 पर बैठी एक महिला कर्मचारी द्धारा खुलेआम ग्राहकों के साथ अभद्रता करना शुरु कर दिया।
एक ग्राहक जो तीन लाख रुपया अपने खाते में जमा किया,उक्त महिला कर्मी ने उक्त पैसा दूसरे के खाते में जमा कर दिया जब भुक्तभोगी युवक ने नाराजगी जतायी तो उक्त महिला कर्मी बोली कि ज्यादा चिल्लाओगे तो आफिस के बाहर निकलवा दूंगी और उस महिला के साथ एक और कर्मचारी शामिल हो गया जो जाफरगंज क्षेत्र का बताया जाता है। इसके बाद दूसरे ग्राहक ने जब पैसा जमा किया तो 100 रुपया कम दिखा कर दुबारा पैसा लिया।इसके बाद खिङकी न०7 पर एक युवक 16000 रुपया जमा किया तो उसमें से एक नोट 500 रुपया गायब कर दिया और कम बताकर पांच सौ रुपया दुबारा लिया। बताया जाता है कि ये सब नोट गिनते समय एक नोट को नीचे गिरा देते हैं। इसके बाद मशीन से गिनने का नाटक करते हैं।
अकबरपुर पोस्ट आफिस में इन भ्रष्ट कर्मचारियों का एक काकस गिरोह है जो ये सब यही धंधा अपनाये हुए हैं और रोजाना ये सब ग्राहकों को खुलेआम लूट रहे हैं। और विरोध करने पर मारपीट करने पर उतर आते हैं। इसमें ये महिलाओं की फौज अंग्रणी बतायी जाती है।
रिपोर्ट-विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरोचीफ अंबेडकर नगर
You must be logged in to post a comment.