स्वामी विवेकानंद के सिद्धांतो का अनुसरण जरूरी

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

केराकत।कुटीर पी जी कॉलेज चक्के , जौनपुर द्वारा विवेकानंद के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई चक्के द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम विवेकानन्द के जीवन दर्शन, व्यक्तित्व, कृतित्व पर आयोजित था । संगोष्ठी की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य मेजर डॉ रमेश मणि त्रिपाठी जी ने किया जबकि संगोष्ठी में बोलते हुए मुख्य वक्ता पत्रकार और शिक्षक पंकज कुमार मिश्रा जी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का जीवन और चरित्र युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है आज के परिवेश में युवाओं को स्वामी विवेकानंद से प्रेरणा लेकर योग और संयमित जीवन व्यतीत करना चाहिए। उक्त कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ श्री निवास तिवारी जी ने कहा कि अपनों से बड़ो के साथ सामंजस्य बनाकर रहना चाहिए। बिना संघर्ष के व्यक्ति आगे नहीं बढ़ सकता । महाविद्यालय के हिंदी विभाग के डॉ अनुज शुक्ला जी ने कहा स्वामी विवेकानंद का जीवन और दर्शन आज भी प्रासंगिक है युवा उनसे प्रेरणा लेकर के भारत के नव निर्माण में अपना योगदान करें । आयोजन सचिव मुख्य कार्यक्रम अधिकारी एन एस एस डॉ नागेन्द्र प्रताप मिश्रा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के वेदांत दर्शन को आत्मसात कर हम उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर सकते हैं। संगोष्ठी के विशेष अतिथि भूगोल विभाग के विभागध्यक्ष डॉ राघवेन्द्र पांडेय जी ने कहा कि विवेकानंद जी ने अपने कार्य व्यवहार चरित्र और आदर्श के द्वारा संपूर्ण विश्व को झंकृत कर दिया। विवेकानंद के कार्य व्यवहार और उनकी शिक्षा दर्शन आज भी भारत के शैक्षिक परिवेश में एक विशेष स्थान रखता है संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ रमेश चन्द्र दूबे जी रहे और संचालन डॉ मनीष सोनकर ने किया ।संगोष्ठी में डॉ अनुज शुक्ला , अमित श्रीवास्तव , पूजा मिश्रा , शालिनी दूबे , कृष्ण कुमार मिश्रा ,शीला यादव , आदि ने अपने विचार व्यक्त किया।

रिपोर्ट ‌अभिषेक शुक्ला