उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के निर्देशन में गुमशुदा/अपहृतों की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के क्रम में पीआरवी 2028 एवं वरि0उ0नि0 थाना मानिकपुर द्वारा कुमारी दीपिका तोमर पुत्री लोकेश तोमर निवासी बढ़ला थाना मुन्डली जनपद मेरठ को परिजानों के सुपुर्द किया गया।
जनपद चित्रकूट पीआरवी 2028 थाना मानिकपुर अंतर्गत दिनाँक 11/01/2021 को समय 10:39 बजे इवेंट संख्या 2656 द्वारा घटनास्थल मानिकपुर राधा कृष्ण मंदिर के पास थाना मानिकपुर से कॉलर द्वारा सूचना दी गयी कि एक लड़की मिली है उम्र 10 से 12 साल है कुछ बता नही पा रही है । इस सूचना पर पीआरवी तत्काल अल्प समय में घटनास्थल पर पहुंची घटनास्थल पर पीआरवी कर्मियों को कॉलर ने बताया कि एक लड़की मिली है, लड़की कुछ बता नही पा रही है । लड़की की उम्र लगभग 12-13 साल है । पीआरवी कर्मियों को लड़की ने अपना नाम मानसी पुत्री लोकेश तोमर निवासी खुर्जा जिला बुलंदशहर बताया है पीआरवी कर्मियों ने लड़की को सकुशल लाकर थाना मानिकपुर में सुपुर्द किया गया । थाना पुलिस पीआरवी के प्रयास से लड़की के पिता लोकेश तोमर के मोबाइल नंबर 8273323187 पर सम्पर्क किया गया तो पिता ने बताया कि मेरी लड़की का नाम दीपिका पुत्री लोकेश तोमर निवासी बढ़ला कैथवारा थाना मुन्डली जनपद मेरठ के रहने वाले हैं । लोकेश तोमर जी को वरि0उ0नि0 दिनेश कुमार सिंह ने थाना मानिकपुर बुलाया एवं बालिका को उनके सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा पुलिस के इस कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की एवं पुत्री को पाकर उनके चेहरे पर मुस्कान वापस लौटी।
*पीआरवी स्टाफः-*
कमांडर – मुख्य आरक्षी मोहम्मद फरीद
पायलट – आरक्षी रामाज्ञा यादव
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.