14 जनवरी को जिलास्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर। स्व. चौधरी चरण सिंह स्मारक जिलास्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच 14 जनवरी दिन गुरूवार को दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। केराकत स्पोटर््स डेवलपमेंट एकेडमी के बैनर तले आयोजित यह प्रतियोगिता नगर के नार्मल स्कूल के मैदान पर होगा। इस आशय की जानकारी आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेश साहू ‘राजू’ ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। उन्होंने आगे बताया कि उक्त आयोजन के मुख्य अतिथि अनिल यादव मैनेजमेंट गुरू प्रबन्धक आचार्य बलदेव ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशंस कोपा-पतरही हैं। इसके अलावा तमाम अन्य अतिथियों की उपस्थिति रहेगी जहां विजेता एवं उप विजेता टीमों के अलावा पूरे प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन एवं सहयोग करने वालों को पुरस्कृत किया जायेगा।

रिपोर्टर अभिषेक शुक्ला जौनपुर