राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत रांइ के बाबाजी के को में होने वाली सभा *किसान बचाओ देश बचाओ* को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह जी डोडासरा के निर्देशानुसार पूर्व विधायक करण सिंह राठौड़ के आदेश पर ब्लॉक अध्यक्ष परमानंद मीणा के नेतृत्व में ब्लाॅक स्तर किसान संवाद व 17 जनवरी को बाबाजी खो राई मैं होने वाली विशाल आमसभा की तैयारी के लिए चर्चा की मीडिया प्रभारी अनीश खान ने बताया कि 13 जनवरी से 17 जनवरी तक को पीपल्दा विधायक रामनारायण मीणा किसानों को राई बाबाजी की खो मैं संबोधित करेंगे जिस की तैयारी को लेकर पंचायतों में बैठक की जा रही है जिसके तहत आज पछाड़ बमोरी फुलबड़ौदा टाचा आदि पंचायतों में बैठक का आयोजन कर किसान संवाद का कार्यक्रम किया गया जिसमें किसानों को बताया कि यह कानून केंद्र सरकार ने किसान विरोधी कानून बनाकर कृषक जगत के साथ अन्याय किया है यह कानून स छोटे मध्यम दर्ज के किसान को तबाह कर देगा किसान कृषि कानून में न्यूनतम समर्थन मूल्य का कहीं जिक्र नहीं है इसलिए तीनों कानों को रद्द कर किसानों के आंदोलन को ताकत देने की अपील की है संवाद के तहत किसान बचाओ देश बचाओ अभियान मैं किसानों पर थोपे गये तीन नये कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर पिछले डेढ़ महिने से कड़कड़ाती ठंड में सडकों पर रह कर आंदोलन कर रहे किसान भाईयों के समर्थन में किसान_संवाद का कार्यक्रम किया गया जा रहा है जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष परमानंद मीणा जिला सचिव मूलचंद शर्मा बाबू टाटू,भंवरलाल मेहता सौभाग मल नागर भूपेंद्र सेन अशोक यादव टाचा नंदकिशोर भील सभी कांग्रेस कार्यकर्ता वह किसान भाई बैठक में उपस्थित रहे।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.