डलमऊ/रायबरेली:– *मुराई बाग रायबरेली मार्ग पर हाइट गेज से भिड़ा ओवरलोड ट्रक*

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली ऊंचाहार उन्नाव रेल मार्ग पर इलेक्ट्रिक लाइन का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है जिससे इस रेलवे लाइन पर इलेक्ट्रिक से चलने वाली गाड़ियां इस रूट पर चल सके डलमऊ कस्बे में मुराई बाग रायबरेली रोड पर बने रेलवे फाटक के पास इलेक्ट्रिक लाइन से ओवरलोड वाहनों को बचाने के लिए रेलवे विभाग द्वारा हाइट गेज बनाया गया था ओवरलोड ट्रक होने की वजह से हाइट गेज मैं फस गया और एक जोरदार झटका मारा जिससे हाइट गेज क्षतिग्रस्त हो गया इसकी सूचना पर पहुंचे आरपीएफ के सिपाहियों द्वारा ट्रक को कब्जे में ले कार्यवाही की गई है।

हिंदी दैनिक कर्म भूमी
रिपोर्ट श्रवण कुमार रायबरेली