गंगा के जलस्तर में दर्ज हो रही बढ़ोत्तरी

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) डलमऊ रायबरेली। बीते 3 दिनों से लगातार गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। कानपुर से छोड़े गए पानी की वजह से गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है इस दौरान क्षेत्र की सैकड़ों बीघे फसल जलमग्न होकर नष्ट हो गई है। निषाद किसानों का लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार मंगलवार को सुबह के समय गंगा का जलस्तर 95.480 सेंटीमीटर गंगा का जलस्तर था। आयोग के कर्मचारियों ने बताया कि 3 से 4 घंटे के बीच गंगा का जलस्तर एक से 2 सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ रहा है। लगातार गंगा का जलस्तर बढ़ने की वजह से गंगा का जल स्नान घाटों के करीब पहुंच गया है। स्नान घाटों के पास तीर्थ पुरोहितों के द्वारा रखे गए तखत एवं छप्पर आदि गंगा नदी के समीप हैं। बेमौसम हुई बाढ़ की वजह से तीर्थ पुरोहित अपना-अपना घाट ऊंचे स्थानों की ओर ले जा रहे हैं। वही बेमौसम गंगा की बाढ़ की वजह से गंगा कटरी क्षेत्रों में पानी के बहाव से कटान लगा हुआ है।

हिंदी दैनिक कर्म भूमी
रिपोर्ट श्रवण कुमार रायबरेली