25 जनवरी को धूमधाम से मनाया जायेगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस’

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

जौनपुर।उप जिला निर्वाचन अधिकारी /अपर जिलाधिकारी वि0 एवं राजस्व राम प्रकाश की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में राष्ट्रीय मतदाता दिवस की तैयारी पर विस्तार से चर्चा हुई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद के समस्त विभागों में 25 जनवरी को प्रातः 11 बजे मतदाताओं को मतदान करने शपथ दिलायी जाएगी एवं सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाता दिवस मनाया जायेगा। तहसील मुख्यालयों पर विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे। सभी निर्देश दिया कि समस्त उप जिलाधिकारी मतदान केन्द्रों पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शपथ ग्रहण व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराना सुनिश्चित करेंगे। मुख्य कार्यक्रम टी डी इन्टर कालेज के प्रांगण में 12ः30 बजे आयोजित होगा, जहां छात्र छात्राओं व उपस्थित लोगों को मतदान की शपथ दिलायी जाएगी। इन्टर व डिग्री कालेजों में मतदाता जागरूकता विषय पर पोस्टर, स्लोगन, निबंध, वाद-विवाद प्रतियोगिताएं आयोजित कर निर्वाचन साक्षरता को बढ़ावा देने का कार्य करेंगे। मुख्य कार्यक्रम स्थल पर रंगोली, पोस्टर मेंहदी प्रतियोगिताएं होंगी। समस्त कार्यक्रमों में कोविड गाइड लाइन नियम का अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे।बैठक में प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बृजेश चतुर्वेदी, स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट ‌अभिषेक शुक्ला