उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर
जौनपुर यह दोनो संस्थाएं विगत 4 वर्षो से निरंतर इस ठंड के मौसम में महाराष्ट्र,मध्यप्रदेश एवं उत्तरप्रदेश में जरूरतमन्दों को ठंड से बचने हेतु लोगो की सहायता से कंबल वितरित करती आ रही है,इस वर्ष भी यह कार्य मकरसंक्रांति के सुभ मुहूर्त पर किया गया।दिनांक 13 जनवरी 2021 को जौनपुर जिले के मल्हनी विधानसभा में जरूरतमन्दों को कंबल वितरण किया।12 जनवरी को यही कार्यक्रम जौनपुर के जफराबाद विधनसभा के प्रसिद्ध त्रिलोचन महादेव मंदिर प्रांगणमेंग्राम,मनहन,रसूलपुर,हरिपुर,तुल्लापुर,रहती,काकोरी,खालिसपुर,दरबेशपुर ग्राम के सैकड़ो लोगो में किया गया ।मल्हनी विधानसभा के ग्राम सभा उटरुकला ,दरियावगंज, बक्सा, नरी के सैकड़ों जरूरतमन्दों को कंबल वितरित किया गया।उत्तरप्रदेश के भदोही जिले में यह कार्य संस्था के पदाधिकारी संदीप पाल की अगुवाई में हुआ ।
्मुंबई में सड़क किनारे रहकर अपना जीवनयापन कर रहे लोगो को भी कंबल वितरित किया गया, जिसमे संस्था के राजकुमार पाल,अखिलेश विश्वकर्मा,अमित पाल,अजित मिश्रा सारिक हुए थे।
इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय गूंज के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष सिंह,शेफर्ड फैमिली ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ दिलीप पाल, राष्ट्रीय संयोजक महेंद्र पाल,पदाधिकारी राकेश चौराशिया मुंबई से सम्मलित हुए, साथ ही राष्ट्रीय गूंज के पदाधिकारी अखिलेश पाल,आशीष पाल,पत्रकार विनोद पाल , महिला पदाधिकारी श्रीमती अंबुज पाल ,कार्यकर्ता ,दयाशंकर पाल,राजेश पाल महेंद्र सिंह, परम जीत पाल,शशि पाल, शोभनाथ पाल,सतेन्द्रू विकाश पाल,दलसिंगार पाल,रामलखन पाल,धीरज विश्वकर्मा,संजय झा,अमित विश्वकर्मा, जिष्णु शर्मा,कुसुमलता गुसाई,राजेश धनगर,सुधीर राऊत, डॉ नीलेश पासी,अधिवक्ता जितेंद्र विश्वकर्मा,डॉ सुरेश पाल,सुधीर विश्वकर्मा,आदि ने आयोजन में अपना सहयोग दिया
You must be logged in to post a comment.