राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद अयोध्या में बन रहे भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के लिए देश के हर परिवार से निधि समर्पण का सहयोग प्राप्त करने का अभियान छबड़ा में वरिष्ठ प्रचारक व विद्या भारती राजस्थान के क्षेत्रीय संगठन मंत्री शिवप्रसाद के उदभोदन एवं धनराज जी मालव राम निधि संग्रह के सह प्रान्त प्रमुख एवं जिला संचालक रामनाथ मालव के आतिथ्य में अभियान का शुभारंभ किया गया | जिला प्रमुख हरिसिंह गोचर ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के आरम्भ में भगवान श्रीराम के समक्ष दीप-प्रज्ज्वलन किया उसके पश्चात् विभाग निधि संग्रह प्रमुख ओम प्रकाश गोयल ने श्रीराम जय जय राम का जप कराया तथा कार्यक्रम की भूमिका पेश की | शिवप्रसाद ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज देश-भर में महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद से लेकर सामान्य व्यक्ति से योगदान लेकर हजारों वर्ष पुरानी काल रात्रि को समाप्त कर नवप्रभात का संकल्प लें | इस भव्य मंदिर के निर्माण हेतु सम्पूर्ण देशवासी अपनी-अपनी क्षद्धा के अनुसार समर्पण कर रहे हैं | उसी वेला में आज श्रीराम मंदिर निर्माण निधि संग्रह के अभियान के प्रथम चरण का उद्घघाटन हो रहा है | हजारों साल तक सुरक्षित रहने वाले इस मंदिर निर्माण में हम सब सहभागी बन रहे हैं | हमारे लिए बढ़े गर्व की बात है | मंदिर की भव्यता,दिव्यता और स्थान की आवश्यकता देखते हुए हमें समर्पण आगे बढ़कर करना हैं | इसी उपलक्ष में सुरेश जी केटी वालों ने 301001 रुपये मोहन लाल जी सोनी काका जी द्वारा 111111 रुपये भगवती प्रसाद जी शर्मा खोपर वालों ने 51000 रुपये, सत्यनारायण जी नागर आई टी आई वालों ने 51000 रुपये, हिम्मत जी सोनी 51000 रुपये दिए अन्य लोगों द्वारा भी उत्साह पूर्वक घोषणा की गई | धन्यवाद जिला प्रमुख रामकिशन जी मालव ने किया स्वागत रामनिवास नागर सह जिला प्रमुख ने किया।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.