उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के निर्देशन में शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलायमान रखने हेतु चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में योगेश कुमार यातायात प्रभारी द्वारा ट्राफिक चौराहा एवं स्टेशन रोड पर दो/चार पहिया वाहनों की चेकिंग की गयी । चेकिंग के दौरान यातायात प्रभारी द्वारा बिना हेल्मेट/सीट बेल्ट, तीन सवारी, ओवर स्पीड वाहनों की चेकिंग की गयी । चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का पालन न करने वाले 28 वाहनों का ई-चालान कर 5700/- रूपये शमन शुल्क वसूला गया। यातायात प्रभारी द्वारा स्टेशन रोड पर अमावस्या मेला को दृष्टिगत रखते हुए टेम्पो/ई-रिक्शा चालकों को ओवरस्पीड, ओवरलोड न चलने की हिदायत दी गयी तथा टेम्पो में लगी अतिरिक्त सीट एवं अतिरिक्त लाइट तथा दर्शनार्थियों से उचित किराया लेने हेतु निर्देशित किया गया।
*रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.