उत्तर प्रदेश दैनिक(कर्मभूमि)चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मा0मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी से कहा कि जिला प्रोबेशन अधिकारी का जवाब तलब किया जाए इनके द्वारा विभागीय कार्यों में रुचि नहीं ली जा रही है। शासन से स्पष्ट निर्देश है कि कन्या सुमंगला योजना का सभी पात्र बेटियों को लाभ दिया जाए लेकिन प्रगति नहीं हो रही है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से कहा कि खण्ड शिक्षा अधिकारियों से स्कूल वार सूची लें। इसी प्रकार जिला विद्यालय निरीक्षक तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी सूची लेकर आवेदन पत्र भरायें। उसमें यह देखें कि कितने आवेदन पत्र भरे गए हैं तथा कितने शेष हैं इसकी समीक्षा प्रत्येक सोमवार को साप्ताहिक बैठक में भी रखा जाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दें कि जन्म टीकाकरण की रिपोर्ट बालिकाओं की अवश्य दें। जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिए के जिला चिकित्सालय व सामुदायिक चिकित्सालयों में संपर्क करके रजिस्टर में देखें की कितनी बेटियां पैदा हुई है और उसमें कितने आवेदन पत्र भरे गए जो आवेदन पत्र आए हैं उनका सत्यापन समय से कराया जाए। खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि आप लोगों के पास जितने भी आवेदन पत्र लंबित है उसे आज ही निस्तारित कराएं। उप जिलाधिकारियों से भी कहा कि इनके यहां पर जो भी लंबित आवेदन पत्र हैं उनका तत्काल निस्तारण कराएं। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों से कहा कि कन्या सुमंगला योजना की सभी विभागीय अधिकारी लगातार समीक्षा करें ताकि इसमें प्रगति हो सके। बैठक में अपर जिलाधिकारी जी0पी0 सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0विनोद कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 आर0के0 गुप्ता, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मनोज कुमार यादव सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
*रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.