उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट।बाल विकास परियोजना चाइल्डफण्ड इंडिया चित्रकूट के द्वारा आज दिनांक 18.01.2021 को आजीविका संवर्धन कार्यक्रम के द्वारा बरगढ़ कार्यालय में 50 युवाओं के साथ एक

दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ ।जहां पर 30 गांव के चयनित बच्चे इस एक दिवसीय प्रशिक्षण में भाग लिए । आज के इस प्रशिक्षण में युवाओं की समझ बनाने के लिए जिला न्यायालय के एडवोकेट चंद्र कुमार शुक्ला जी ने युवाओं को श्रम कानून एवं श्रम नीतियों पर समझ बनाई । चर्चा के दौरान युवाओं के साथ मजदूर सुरक्षा अधिकार पर चर्चा की गई ।कार्यक्रम के परियोजना कार्यकर्ता अखिलेश कुमार ने मजदूर यूनियन के सम्बंध में युवाओ के साथ विस्तार से चर्चा की ,इसी कड़ी में परियोजना कार्यकर्ता मोहित सिंह के द्वारा श्रम विकास नीतियों की जानकारी दी गयी एवम श्रम विभाग के मजदूरों के प्रति कौन कौन से अधिकार होते है इस विषय पर गंभीर रूप प्रकाश डाला गया । प्रशिक्षण के दौरान युवाओं के साथ चेतना गीत , प्रेरणा गीत , सामूहिक गतिविधि एवम खेल कूद आदि करवाया गया

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट