राष्ट्रीय( दैनिक कर्मभूमि)रोहीया बारां छीपाबडौद के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को प्रथम दिवस कोरोना गाइड लाइन की पालनानुसार खुले स्कूल के प्रथम दिन ही सीबीईओ भगवत किशोर नामदेव पहुंचे विद्यालय।निरीक्षण के दौरान कार्यवाहक प्रधानाचार्य मोहन लाल नागर स्टाफ सचिव कमल किशोर नें विद्यालय द्वारा की गयीं व्यवस्थाओं का निरीक्षण कराया साथ आये आरपी सूर्य प्रकाश शर्मा ने भी देखी व्यवस्था।
सीबीईओ नामदेव को विद्यालय कोरोना मैनेजमेंट प्रभारी जगदीश प्रसाद चौरसिया ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा विद्यालयों को कोविड-19 के पश्चात पुनः खोले जाने के लिए निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के अनुसार नियमित कक्षा एवं शैक्षणिक गतिविधियां प्रारंभ करने की स्वीकृति प्रदान कर देने बाद विद्यालय में दिनांक 18 जनवरी से कक्षा 9 से 12 के लिए कक्षाएं प्रारंभ कर दी गयीं इस संदर्भ में पीटीए बैठक में सबकों जानकारी दी गयीं थी।विद्यालय खुलने से पूर्व 18 जनवरी से पहले विद्यालय के समस्त परिसर फर्नीचर शौचालय,मूत्रालय, पानी की टंकियां,कीचन,प्रयोगशाला एवं अन्य समस्त स्थानों को संक्रमण मुक्त करने के लिए सैनिटाइज कर दिया गया है विद्यालय में हाथ धोने की सुविधा के लिए लिक्विड हैंड वॉश एवं जल की नियमित व्यवस्था की गयीं ओर बालकों के आते ही उन्हें कोरोना गाइड लाइन अनुसार सेनिटाइज करा,हाथों को धुलवाकर बिठाया गया lविद्यालय में फुट ऑपरेटेड सैनिटाइजर स्टैंड की व्यवस्था,विद्यालय को संक्रमण मुक्त रखने के लिए हर समय अतिरिक्त फेस मास्क, सोडियम हाइपोक्लोराइट घोल, सैनिटाइजर आदि उपलब्ध है,वैसे सभी को मास्क लगा विद्यालय में प्रवेश करना है फिर भी जरूरत होने पर या भूल से विद्यार्थी द्वारा मास्क नही लाने पर मास्क दिए जाएंगे l संक्रमण मुक्त करने वाला साबुन ,डिजिटल थर्मामीटर थर्मल स्कैनर आदि सामग्री विद्यालय में हर समय मौजूद रखी रहेगी।कार्यवाहक प्रधानाचार्य मोहन लाल ने बताया कि विद्यालय में कक्षा अध्यापक विद्यार्थियों के साथ ही लंच करेंगे l
विद्यालय के कमरों एवं बरामदे में पर्याप्त प्रकाश एवं शुद्ध वायु आवागमन की व्यवस्था की गयीं है,घर से पानी नहीं ला सकने वाले विद्यार्थियों हेतु विद्यालय परिसर में समुचित स्थान पर शुद्ध एवं स्वच्छ पेयजल ठन्की की उपलब्धता सुनिश्चित रहेगी l
सचिव कमल किशोर ने सीबीईओ को व्यवस्थाओ के बारे में बताते हुए कहा कि संपूर्ण स्टाफ एवं विद्यार्थी अनिवार्य रूप से मास्क लगाकर ही विद्यालय में रहेंगे l न्यूनतम शारीरिक दूरी की अनिवार्यता के साथ चिन्ह लगाते हुए बैठक व्यवस्था आज की तरह हर रोज की जावेगी। राज्य सरकार के आगामी निर्देशन तक विद्यालय मैं प्रार्थना सभा एवं सामूहिक खेल तथा उत्सवों का आयोजन नहीं किया जाएगा लेकिन ऑनलाइन माध्यम से राष्ट्रीय सेवा योजना के साथ अन्य गतिविधियों को ग्रुफ में शेयर किया जाता रहेगा जिससे विद्यार्थियों को सूचना और मार्गदर्शन मिलता रहे lसीबीईओ नामदेव ने हिदायत देते हुए कहा कि कक्षाध्यापक सुनिश्चित करेंगे कि विद्यार्थी आपस में कोई पाठ्य सामग्री का विनिमय नहीं करें l विद्यालय समय एवं विद्यालय में आवागमन के दौरान विद्यार्थियों को किसी भी स्थिति में समूह में एकत्रित नहीं होने के लिए सख्त हिदायत दी जाए।शिक्षकों के बैठने के स्थान यथा स्टाफ रूम ,कार्यालय कक्ष आदि में भी शारीरिक दूरी के प्रोटोकॉल की पालना की जाए lविभिन्न कक्षाओं में विद्यार्थियों की संख्या कक्षा- कक्ष की क्षमता से 50% से अधिक नहीं हो lविद्यालय में विद्यार्थियों की बैठक व्यवस्था का प्लान तैयार कर टेबल पर हर रोज रखें प्रधानाचार्य उसका निरीक्षण रह रोज कर लेवेंlशिक्षक यह भी ध्यान रखें कि विद्यार्थी को जो उसे सीट आवंटित की है उसी सीट पर ही रोटेशन आने पर उसे बिठाया जाए जिसमें भी पर्याप्त दूरी का भी अवश्य ध्यान रखा जाए सभी आमंत्रित कक्षाओं का विद्यालय में आगमन एवं प्रस्थान का समय अलग अलग रखा गया है उसी क्रम से आवे जिससे एक समय पर विद्यार्थियों का समूह एकत्र ना हो सकें आवश्यक हो तो चिकित्सालय को भी सूचित कर
विद्यार्थियों की नियमित स्वास्थ्य जांच भी करवाई जाए।।राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी शंकर लाल नागर ने सीबीईओ नामदेव से निवेदन कर कहा कि हमारा काम ओर कार्य राष्ट्र की सेवा करना है और हम कोरोना में लम्बे समय बाद खुल रहे विद्यालय में हम सब सेवा धर्म निभाएगें और सभी विद्यार्थियों,अभिभावकों को कोरोना गाइड लाइन की पालना के बारे में बताते रहेंगें।राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा कोरोना काल में निःशुल्क यूट्यूब चैनल बना सभी विषयों कार्यक्रमों में सहयोग करने तथा समय-समय पर राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा किये कार्यों की सीबीआई भगवती प्रसाद नामदेव ने प्रशंसा भी की गईं तो कार्यक्रम अधिकारी नागर ने आभार जताया सीबीईओ नामदेव ने कार्यक्रम अधिकारी नागर के निवेदन पर पीईटी चन्द्र सिंह कुशवाह एवं व्याख्याता लखन लाल माली को उनके सराहनीय कोरोना काल मे शिक्षण कार्य के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा प्रदत्त प्रशंसा पत्र से सम्मानित भी किया गया।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.