उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी प्रांतीय मेला समारोह जो 21 फरवरी 2020 से 25 फरवरी 2020 तक रामायण मेला परिसर सीतापुर में आयोजित किया जाएगा के संबंध में मेला समिति के सदस्यों एवं अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि रामायण मेला को आकर्षण बना कर कराया जाए जिस प्रकार से आज रामघाट पर भव्य आरती का आयोजन किया जाता है ठीक उसी प्रकार से रामायण मेला को भी भव्य तरीके से मनाया जाए। इसमें परिवर्तन करने की जरूरत है ताकि लोगों के आकर्षण का केंद्र रहे। हमारी पूरी टीम व्यवस्था में रहेगी इसको कैसे भव्य बनाएं सभी की राय लिया जाए। कहा कि कार्यकारी कमेटी के अलावा आयोजन कमेटी भी बनाई जाए क्योंकि रामायण मेला अब प्रांतीय मेला हो गया है। अपर जिलाधिकारी से कहा कि आयोजन समिति में शासकीय अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाए और यह मेला अपर जिलाधिकारी तथा अपर पुलिस अधीक्षक के संयुक्त गठन में आयोजित किया जाएगा। जिन – जिन विभागों की प्रदर्शनी लगाई जानी है वह अभी से तैयारी कर ले ताकि भव्यता के साथ प्रदर्शनी का आयोजन किया जा सके। पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिए कि अन्य जनपदों पर जहां प्रांतीयकृत मेला का आयोजन होता है वहां से दिशा-निर्देश भी प्राप्त कर लिए जाए। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिए कि बेड़ी पुलिया से लेकर रामघाट तक अच्छी प्रकार से लाइट की व्यवस्था भव्यता के साथ कराई जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि जिस जिस विभाग की व्यवस्थाएं होती है इस बार पूर्ण व्यवस्था करा लें। क्योंकि इस बार का मेला भव्यता के साथ कराया जाएगा। रामायण मेला कमेटी के पदाधिकारियों से कहा कि पांच दिन का अलग-अलग प्रतिदिन के मुताबिक मिनट टू मिनट कार्यक्रम बनाकर उपलब्ध कराएं। इसमें अच्छे विद्वानों को भी बुलाया जाए और आम लोगों को इस मेला से जोड़ा जाए तथा स्थानीय कलाकारों को भी शामिल करें। स्थानीय लोगों को भी शामिल किया जाए इस मेला को जन मेला बनाया जाए। बुंदेलखंडी गीतों पर भी कार्य दिया जाए। इसे राष्ट्रीय रामायण मेला के साथ चित्रकूट राष्ट्रीय रामायण मेला महोत्सव का नाम दिया जाए । उन्होंने सभी लोगों से कहा कि जिन जिन लोगों की जो राय हो उसे बताएं ताकि इस मेले को भव्य तरीके से मनाया जा सके। बैठक में अपर जिलाधिकारी जी0पी0 सिंह,प्रभागीय वन अधिकारी कैलाश प्रकाश ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0विनोद कुमार सहित संबंधित अधिकारी व रामायण मेला के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश कुमार करवरिया तथा प्रचार मंत्री करुणा शंकर द्विवेदी एवं अन्य व्यापारी मौजूद रहे।
*रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.