उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग से संबंधित अधिकारियों व व्यापारियों के साथ बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि विभाग के लाइसेंस व पंजीकरण को बढ़ाया जाए इसमें व्यापारियों का भी सहयोग लें। जिलाधिकारी ने व्यापारियों से कहा कि गंगा आरती जो रामघाट पर हो रही है उस पर सहयोग करें तथा जनपद के असहाय व निराश्रित लोगों को कंबल भी वितरित कराएं अभिविहित अधिकारी को निर्देश दिए कि जो 12 लाख से ज्यादा व्यापारी टर्नओवर करते हैं उनका लाइसेंस जारी कराएं और शेष व्यापारियों जिनका टर्न ओवर कम है उनका पंजीकरण भी कराएं । बैठक में सचिव मंडी समिति तथा जिला पूर्ति अधिकारी के न उपस्थित होने पर उनसे जवाब तलब करने के निर्देश दिए। मेडिकल स्टोर के भी लाइसेंस बनाए जाएं। तहसील स्तर पर कैंप लगाकर पंजीकरण कराएं इसके बाद इसे ब्लक वार भी कराया जाए नमूना संग्रह कम है इसे बढ़ाएं । इस पर व्यापारियों ने कहा कि जो व्यापारी पैकिंग का सामान बेच रहा है उसमें कमी पाई जाए तो व्यापारी नहीं संबंधित फर्म के खिलाफ कार्यवाही कराई जाए। इस पर अभिविहित अधिकारी ने व्यापारियों से कहा कि जहां से सामग्री लाएं वहां से बिल अवश्य प्राप्त करें। जिलाधिकारी ने कहा कि दूध के नमूने प्रत्येक सप्ताह अवश्य भरा जाए। इसके साथ-साथ खाद्य सामग्री पर भी कार्यवाही की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि जो वाद लंबित है उनका तत्काल निस्तारण कराएं तथा मानीटरिंग सेल की बैठक में भी रखा जाए। जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान कहा कि अनुज्ञापित पंजीकरण की संख्या बढ़ाई जाए नमूना संग्रह में प्रगति लाएं माननीय न्यायालय में लंबित वादों का समय से निस्तारण कराया जाए तथा जो निर्णीत वाद हैं उनमें अधिरोपित अर्थ दण्ड बढ़ाया जाए। माननीय न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट में लंबित वादों का निस्तारण कराया जाए। जिला पूर्ति अधिकारी सभी उचित दर विक्रेताओं को खाद्य अनुज्ञप्ति व पंजीकरण से आच्छादित कराएं तथा मंडी सचिव खाद्य आढ़तियों को खाद्य अनुज्ञप्ति वह पंजीकरण से आच्छादित कराएं। बैठक में अपर जिलाधिकारी जी0पी0 सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 विनोद कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी राजबहादुर, अभिविहित अधिकारी डा0 सी0आर0 प्रजापति सहित संबंधित अधिकारी तथा व्यापार मंडल के पंकज अग्रवाल ओम केसरवानी,गुलाब चंद गुप्ता सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे।
*रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.