राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद क्षैत्र के खजुरिया स्कूल में चल रहे आत्मरक्षा शिविर के समापन के मौके पर शिविर में जानी मानी बालिकाओं और महिलाओं की केस स्टडीज को साझा करते हुए सीबीईओ मीणा नें आत्म रक्षा शिविर के समापन समारोह के निरीक्षण में कहा कि सीमा पर जवान और शिविर में पीईटी के शिक्षा के जवान दोनों आज एक जैसे लग रहे है जो अच्छी ट्रेनिंग का सबूत है में सबको नये ईस्वी सन की भी शुभकामनाएं देता हूँ ओर अपेक्षा करता हूँ कि आप बालिकाओं को इस प्रशिक्षण को देकर उन्हें सबल बनाओगे।दस दिन से चल रहे आत्म रक्षा शिविर का समापन मीणा ओर हाड़ा के उदबोधन से हुआ।आत्म रक्षा शिविर के दसवें दिवस मौषम बिगड़ा आकाश बादलों से घिरा हुआ शिविर की शुरूआत योग-ध्यान एवं प्राणायाम से हुयीं।फील्ड वर्क में दक्ष प्रशिक्षक लीला मेहरा नें कराटे से बचाव के तरीके,आगे पीछे,साइड से हमले की जानकारी देकर संभागियों को दुश्मन के हमले से कैसे बचें का अभ्यास कराया ।शिविर में जानी,मानी बालिकाओं ओर महिलाओं की केस स्टडीज को साझा किया बालिकाओं को शिक्षा पूरी करनें एव करियर प्रोत्साहन पर भी चर्चा कर जानकारी दी गयीं शिक्षा विभाग के रतन सोनी ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि छीपाबड़ौद मंगलवार को पिछले 10 दिनों से खजूरिया के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में चल रहे बालिका शिक्षा को बढ़ावा ओर सम्बलन देंनें तथा उन्हें आत्म रक्षा का प्रशिक्षण देनें के आत्मरक्षा शिविर का आज दसवें दिवस को सीबीईओ प्रेम सिंह मीणा ओर विक्रम सिंह हाड़ा नोडल अधिकारी के उदबोधन के बाद समापन किया गया।आत्म रक्षा का यह प्रशिक्षण शिविर मार्शल आर्ट की तकनीकों पर आधारित था पीईटी शिक्षकों और महिला शिक्षकों एवं संभागियों को दक्ष प्रशिक्षक लीला मेहरा ओर उनकी टीम के साथियों नें कराटे में मंगलवार को अंतिम दिन बचाव के तरीको की जानकारी दी गयी तथा शत्रु के किक से दाये, बाये,आगे,पीछे के वार से कैसे बचें जानकारी देकर फील्ड वर्क में बचाव के तरीकों की तकनीकों का अभ्यास भी कराया गया।बालिका शिक्षा ब्लॉक प्रभारी सूर्य प्रकाश शर्मा के अनुसार प्रातः सूक्ष्म व्यायाम और प्राणायाम के बाद संभागियों को स्वास्थ्य प्रद पौष्टिक जलेबी,पोया का नाश्ता विभागीय मापदण्ड के अनुसार दिया गया।विशेष वक्ता के रूप में आमंत्रित रिटायर्ड,सेवानिवृत प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद शर्मा नें आत्मरक्षा के लिए उदबोधन देकर संभागियों को योग की विभिन्न क्रियाओ का अभ्यास भी कराया गया।शिविर समापन की अध्यक्षता सीबीईओ प्रेम सिंह मीणा नें की तथा विशेष आमंत्रित विशिष्ट अतिथि के रूप में नोडल प्रधानाचार्य विक्रम सिंह हाड़ा ने भाग लिया तथा आत्मरक्षा प्रशिक्षण में कहा कि आज आपको वर्दी में देख ऐसा लग रहा है कि आप सीमा के जवान की तरह है सीमा पर सैनिक के कंधों पर सुरक्षा और रक्षा का भार है वैसे ही आप पर विद्यालय में बालिकाओं ओर महिलाओं की सुरक्षा और संरक्षा का भार है।आप भाग्यशाली है कि आत्म रक्षा प्रशिक्षण के लिए सरकार ने आपको चुना है।अच्छे काम मे सहभागी होना आपका सौभाग्य भी है और कर्तव्य भी जैसा आप मार्शल आर्ट में शारीरिक रक्षा हेतु विभिन्न दावं,पेच सीखते हो ओर मोटिवेशन वार्ताओं से एकता के गुर भी सीखकर जा रहे है वैसा ही प्रशिक्षण विद्यालयों में जाकर आप बालिकाओं को देकर उन्हें निर्भय बनाओ।व्याख्याता शंकर लाल ने दुर्बल मन को कैसे मजबूती प्रदान की जावे ध्यान योग की विधि से इसकी पहचान का अभ्यास भी कराया और कहा कि ध्यान से निर्बल तन,मन को सकारात्मक ऊर्जा और शरीर को विश्व शक्ति से भरपूर ऊर्जा की प्राप्ति होती है जिससें सम्पूर्ण मनुष्य के व्यक्तित्व का विकास होता है तथा ध्यान के नियमित अभ्यास से दृष्टि ओर दृष्टिकोण दोनों सकारात्मक रूप से बदलते है।नागर के अनुसार शिविर में मध्यांतर बाद दक्ष प्रशिक्षकों नें भारत एवं राजस्थान की जानी मानी बालिकाओं एवं महिलाओ की केस स्टडीज को साझा किया तथा महिला कल्याण ओर सुरक्षा हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारियां विस्तार से दी गयीं।रतन सोनी नें शिविर में बालिकाओं के लिए कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय योजना की जानकारी के साथ बालिकाओ को शिक्षा पूरी करने एवं करियर के चुनाव प्रोत्साहन पर चर्चा कर सम्भागीयो से कहा कि ग्रामीणों को सभी योजनाओं की जानकारी देकर इनसे बालिकाओं ओर महिलाओ को कैसे लाभ मिल सकता है संभागियों से अपने क्षेत्र में जाकर जानकारी देनें का अनुरोध भी किया गया।दक्ष प्रशिक्षक संगीता गौतम,प्रमिला शर्मा,तनवीर ओर लीला मेहरा नें अंतिम सत्र में दिन भर कराये गये कार्यों का अभ्यास करा सत्र समाप्त किया।शिविर व्यवस्थाओं में व्याख्याता शंकर लाल नागर,जगदीश प्रसाद कुशवाह दिनेश कुमार शर्मा, राजेन्द्र मालव ओर शंकर लाल मालव आदि ने कार्य मे सहयोग किया।दक्ष प्रशिक्षकों ओर व्यवस्था में लगे सभी सहयोगियों को सीबीईओ मीणा नें उपस्थिति के साथ प्रसंशा पत्र भी सौंपा ओर बेहतर प्रशिक्षण और व्यवस्थाओं की सराहना की गयीं।बालिका शिक्षा प्रभारी सूर्यप्रकाश के अनुसार 10 दिनों से चले आ रहे शिविर का समापन मंगलवार को हो गया सभी संभागियों को सहभोज करा उपस्थिति देकर अपने गंतव्य स्थल के लिए कार्यमुक्त किया।सीबीईओ प्रेमसिंह मीणा,नोडल अधिकारी विक्रम सिंह हाड़ा नें प्रिंट और इलैक्ट्रोनिक मीडिया के जुड़े जिला ओर ब्लॉक स्तरीय संवाददाता,पत्रकार साथियो का आभार जताया जिन्होंने शिविर को बुलन्दियों तक पहुँचाया।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.