उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) लालगंज रायबरेली। यूपी के रायबरेली जिले के लालगंज नगर में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस ने पैदल मार्च किया। क्षेत्राधिकारी इंद्रपाल सिंह की अगुवाई में पुलिस के सिपाही नगर की विभिन्न गलियों में घूमे।
कोतवाली से निकले सिपाही नगर के विभिन्न मार्गां से होते हुए वापस कोतवाली पहुंचे।क्षेत्राधिकारी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि क्षेत्र मे शांति व्यवस्था को लेकर पैदल मार्च किया जा रहा है। यदि कोई भी अराजकता फैलाता मिलता है तो उसे बख्शा नही जाएगा।उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। पुलिस के जवानों ने करूणा बाजार चौराहा, रेलवे स्टेशन रोड़, गुरूद्वारा रोड़, संघ कार्यालय, मेन रोड़ आदि जगहों पर पैदल मार्च किया।इस मौके पर कस्बा इंचार्ज अजय यादव, दरोगा महराज यादव, समेत सिपाही सन्तोष कुमार, आदि मौजूद रहे।
हिंदी दैनिक कर्म भूमी
रिपोर्ट श्रवण कुमार रायबरेली
You must be logged in to post a comment.