उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट । विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी समाज सेवी संस्था इंटरनेशनल पायनियर्स क्लब के द्वारा शीतकाल को देखते हुए कम्बल वितरण एवं जनजागरूकता कार्यक्रम के तीसरे चरण में आज सतना जिले के मझगांव ब्लॉक के आदिवासी इलाके बटोही में आयोजन किया गया।
जिसमें लगभग एक सैकड़ा बुजुर्ग महिलाओं और पुरुषों को कंबल और गर्म कपड़े वितरित किए गए । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर गायत्री शक्ति पीठ चित्रकूट के संचालक आचार्य श्री रामनारायण त्रिपाठी जी का स्वागत करते हुए इंटर नेशनल पायनियर्स क्लब के अध्यक्ष केशव शिवहरे ने कहा की
वास्तव में आज हमे बटोही के अति पिछड़े इलाके में आकर आदिवासियों की सेवा करने मौका मिला है । उन्होंने कहा कि हमारी संस्था का कार्य क्षेत्र सम्पूर्ण भारतवर्ष है और संस्था का उद्देश्य वसुधैव कुटुंबकम के सिद्धान्त पर निहित है यानी कि सम्पूर्ण पृथ्वी पर रहने वाले प्राणी एक परिवार ही कि तरह है ।जिसके चलते आज दूसरे राज्य के अति पिछड़े आदिवासियों के गाँव बटोही में आकर इस तरह की आयोजन करने की आवश्यक्ता महसूस हुई । उन्होंने उपस्थित जनसमूह से कहा कि आप लोग अपने बच्चो को क्षिसित बनाये ताकि बच्चे आत्मनिर्भर बनकर बिना किसी सहारे के जीकोपार्जन कर सकें ।
वास्तव में ये क्षेत्र सुख सुविधाओं से कोसों दूर है । उन्होंने श्री मति गोलकी देवी का साल भेंट कर सम्मानित किया जिन्होंने इस पूरे क्षेत्र के लिए जल संचयन का सराहनीय कार्य किया साथ ही इन्होंने आदिवासियों बच्चो की शिक्षा के लिए 2 बीघे अपनी जमीन दान में दिया है ।
उन्होंने कहा कि संस्था किसी भी तरह की सरकारी और गैर सरकारी सहायता लिए बिना संस्था सदस्यों के आपसी सहयोग से सन 2000 से इस तरह के सामाजिक कार्यो को संचालित कर रही है।
गायत्री शक्ति पीठ चित्रकूट के संचालक आचार्य श्री रामनारायण त्रिपाठी जी ने इंटरनेशनल पायनियर्स क्लब के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इंटर नेशनल पायनियर्स क्लब सही मायने में गरीबों के बीच पहुँचकर उनकी जरूरतों के हिसाब से लाभ पहुँचाने का कार्य करते आ रहे है । समाज सेवी संस्थाओं को पायनियर्स क्लब से प्रेरणा लेना चाहिए और इसी तरह से जरूरत मन्दों को यथा संभव सहयोग प्रदान करते रहें । संस्था के मीडिया प्रभारी अशोक द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि
इस अवसर में पायनियर्स क्लब के पदाधिकारी डॉ. सीताराम गुप्ता ,अजय अग्रवाल ,उमंग गोयल ,ओमप्रकाश साहू , संजीव श्रीवास्तव , अमित अग्रहरी , हर्षित अग्रवाल, शासकीय प्राथमिक शाला बटोही के अध्यापक विनोद सिंह सहित सुरँगी एवं कोलान टोला के सैकड़ो लाभार्थी उपस्थित रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.