50,000 की आबादी में टाइगर के आतंक से फिर से लगा लॉकडाउन

उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) श्रावस्ती के 50,000 आबादी वाला गांव मैं पहले जैसा फिर लॉकडाउन लग चुका है सभी लोग अपने अपने घरों में चैनलों के अंदर कैद हो चुके हैं चारों तरफ दहशत का माहौल फैला हुआ है

इसकी वजह जंगल से बाहर आ चुके जंगली टाइगर 50 हजार आबादी वाले गांव में घुस चुके हैं जिसका वीडियो सोशल मीडिया मैं वायरल होने के कारण चारों तरफ है समझ गया है वन विभाग और शासन प्रशासन इनको पकड़ने के लिए अपनी अपनी टीम में लगा चुके हैं और साथ ही साथ गांव के समाजसेवी साथी लाठी-डंडों के साथ रातों दिन चारों तरफ पहरा दे रहे सूचना मिलने तक अभी तक कोई भी जनहानि नहीं हुई हैऔर सभी टीमें टाइगर को पकड़ने में ना काम है

👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य श्रावस्ती उत्तर प्रदेश भारत