राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बारा छिपाबड़ोद उपखंड एवं तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमलावदा आली के गांव गुंदलाई में 2 दिन पूर्व हुई महिला की मृत्यु पर मीणा समाज की सराहनीय पहल । मृत्युभोज न करके गांव के मिडिल स्कूल में इक्कीस हजार रुपये देने की घोषणा की गुन्दलाई के पूर्व सरपंच जगदीश मीणा की माताजी के तीये की रस्म पर की घोषणा छीपाबड़ौद तहसील के गुन्दलाई गांव में गुरुवार को स्वर्गीय मोत्याबाई के तीये की रस्म पर उनके पुत्र पूर्व सरपंच जगदीश मीणा, रामगोपाल मीणा एवं राजाराम मीणा ने अपनी माता स्वर्गीय मोत्याबाई के बारहवें की रस्म पर होने वाले मृत्युभोज का आयोजन नहीं करने एवं पहरावणी नहीं ओढ़ने का निर्णय लिया । साथ ही एेसी कुप्रथाओं पर होने फिजूलखर्ची को बंद कर बच्चों की शिक्षा के लिए गांव के मिडिल स्कूल में इक्कीस हजार रुपये देने की घोषणा की । जिसका उपस्थित समाज के लोगों ने समर्थन किया एवं इस कार्य की सराहना की । इस अवसर पर राजस्थान आदिवासी मीणा महासभा के प्रदेश महा सचिव भीमराज मीणा , जिला उपाध्यक्ष पटेल कल्याण सिंह मीणा नयागांव, ST/SC/OBC अधिकारी कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष डॉ. रामस्वरूप मीणा, गायत्री परिवार के छीतरलाल मीणा बरखेड़ी ने उपस्थित समाज के लोगों से मृत्युभोज, दहेज प्रथा पहरावणी जैसी सामाजिक कुरीतियों को बंद करके इस पर खर्च होने वाले पैसों को शिक्षा पर खर्च करने की अपील की । इस अवसर पर मीणा महासभा एवं बून्दा मीणा समाज संस्था के पदाधिकारी पूर्व प्रधान बाबूलाल मीणा नवलसिंह परोलिया रामदयाल मीणा अध्यापक ऋषिराज मीणा विडियो, मीणा कर्मचारी अधिकारी संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष बृजराजसिंह मीणा, सीताराम मीणा कृषि पर्यवेक्षक, भागचन्द मीणा नर्सिंग ऑफिसर , चन्द्रमोहन मीणा अध्यापक, उम्मेदसिंह मीणा प्रधानाध्यापक, यशवंत परोलिया, बनवारी मीणा सरपंच, दिलीप मीणा सरपंच, भरतराज मीणा सरपंच, कस्तूरचंद मीणा पूर्व सरपंच भगवानसिंह मीणा प्रधानाचार्य, धनराज टाटू सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.