राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बारा छिपाबड़ोद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र से नजदीक ग्राम पंचायत डोलम के वार्ड नंबर 5 हरनावदी जागीर के त्रिवेणी धाम विकास समिति समेल हरनावदी जागीर हनुमान जी के मंदिर पर भारतीय किसान संघ की नवीन तहसील कार्यकारिणी का विस्तार किया गया भारतीय किसान संघ के प्रांतीय सदस्य रामनाथ मालव गोरधनपुरा जिला प्रभारी तोलाराम सुमन जिला सदस्य बालू राम मीणा और प्रह्लाद नागर डोलम ने छिपाबड़ोद भारतीय किसान संघ कार्यकारिणी का विस्तार करवाया गया जिसमें भारतीय किसान संघ तहसील अध्यक्ष के पद पर ओम जी आंचोलिया ढौलम उपाध्यक्ष पद पर हीरालाल और घनश्याम मीणा मंत्री सुरेश धाकड़ डोलम सह मंत्री विनोद मेहता मवासा युवा प्रमुख महेंद्र गोचर बरोदा मीडिया प्रमुख उपेंद्र मालव देवरी जोध विद्युत प्रमुख गोविंद नगर डोलम जैविक प्रमुख कैलाश मालव देवरी रोड स्वच्छता प्रमुख मूलचंद मालव गोरधनपुरा गौसेवा प्रमुख भीमराज बंबोरी घाटा पर्यावरण प्रमुख रामप्रसाद डोलम वर्षा जल संरक्षण प्रमुख रामावतार मोखमपुरा सहित अन्य कई पदों पर कार्यकारिणी का विस्तार हुआ। जिसको लेकर भारतीय किसान संघ से जुड़े सदस्य कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने भारतीय किसान संघ कार्यकारिणी का विस्तार करवाया गया ।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारा छिपाबड़ोद
You must be logged in to post a comment.