उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय ने आज जिला अस्पताल पहुंचकर द्वितीय कोविड वैक्सीनेशन व्यवस्था का लिया जायजा। जिलाधिकारी ने कहा कि आज कोरोना के टीकाकरण का द्वितीय अभियान चल रहा है अब तक जिला अस्पताल में 27 स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीका लग चुका हैं इसी प्रकार जनपद की सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी टीकाकरण का अभियान चल रहा है उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर के गुप्ता को निर्देश दिया कि आज लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत टीकाकरण कराएं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार से कहा कि जो आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को टीकाकरण लगाया जाना है उसमें जिला कार्यक्रम अधिकारी से संपर्क स्थापित कर व्यवस्था सुनिश्चित कराएं।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.