उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
जौनपुर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशन में चलाएं जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत, निर्वाचन साक्षरता क्लब पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर के द्वारा पूर्वांचल विश्वविद्यालय स्थित संकाय भवन में निर्वाचन साक्षरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से निबंध प्रतियोगिता, जिसका विषय ’’सभी मतदाता बने, सशक्त, सतर्क, सुरक्षित एंव जागरूक’’ पर आयोजित हुआ। जिसमें 155 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।इस अवसर पर स्वीप कोऑर्डिनेटर सै. मो. मुस्तफा ने उपस्थित लोगों को मतदाता की शपथ दिलाया। संचालन विश्व विद्यालय स्वीप कोऑर्डिनेटर डॉ० मनोज कुमार पाण्डेय ने किया। इससे पूर्व प्रो. अजय प्रताप सिंह विभागाध्यक्ष व्यवहारिक मनोविज्ञान ने कहा मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदाताओ का सशक्त व जागरूक होना आवश्यक है। सहायक कुलसचिव अजीत प्रताप सिंह व दीपक सिंह ने निर्वाचन साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए छात्र छात्राओं को प्रेरित किया।निर्णायक मंडल में डा मनोज पाण्डेय, डा श्रवण कुमार, सुश्री अन्नु त्यागी, डा आलोक दास, दीपक कुमार सिंह, अजीत सिंह व डा चन्दन सिंह रहे। विजेताओं को 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मुख्य कार्यक्रम में प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला
You must be logged in to post a comment.