उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
जौनपुर।अंतर्राष्ट्रीय सेवा संस्था रोटरी इन्टरनेशनल क्लब की जौनपुर शाखा द्वारा दो दिवसीय रक्तदान शिविर के कार्यक्रम में नेता जी सुभाषचन्द्र बोस की 125वीं जयन्ती पराक्रम दिवसपर 23 जनवरी 2021 को जरुरतमन्दों व असहायों की सेवा हेतु स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ डा. श्रीमती पूनम मिश्रा,असि. प्रोफेसर समाजशास्त्र
टी डी पी जी कालेज द्वारा रक्तदान कर किया गया। स्वैच्छिक रक्तदान हेतु उपस्थित कुल 20 व्यक्तियों में 09 व्यक्तियों को डा.श्रीमती पूनम मिश्रा, दानबहादुर सिंह,अखिलेश वर्माश विकेश सिंह धीरेंद्र विक्रम सिंह, धनन्जय मिश्र,डा. शशांक कृष्णा,सौरभ मौर्या,सोनू सिंह,का हीमोग्लोबिन स्तर रक्तदान हेतु उपयुक्त पाया गया। जिन्होंने मानवता की सेवा भावना से प्रेरित होकर स्वैच्छिक रक्तदान किया। पुनः दूसरे दिन यू.पी. दिवस दिनांक 24जनवरी2021 को डिप्टी कलेक्टर मंगलेश दूबे व वरिष्ठ रोटेरियन श्यामबहादुर सिंह की संयुक्त रुप से उपस्थिति में रक्तदान कार्यक्रम का आरम्भ आज के रक्तदाता रोटरी क्लब अध्यक्ष रो.कृष्ण कुमार मिश्र तथा विजय प्रकाश तिवारी के रक्तदान से किया गया। इसअवसर पर मंगलेश दूबे द्वारा रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि रक्तदान जीवनदान है क्योंकि आकस्मिकता होने पर रक्त पैसे से नहीं खरीदा जा सकता है इसे मानवशरीर के दान द्वारा ही प्राप्त किया जा सकता है। अतः चिकित्सा विशेषज्ञों की राय के अनुसार व उनके देखरेख में रक्तदान अवश्य करते रहना चाहिए,इस कार्यक्रम के आयोजक व आज के रक्तदाता रोटरी क्लब जौनपुर के अध्यक्ष के. के. मिश्र द्वारा आज अपने जन्मदिन व उत्तर प्रदेश दिवस पर स्वयं रक्तदान करने हेतु व शिविर के समुचित प्रबन्धन हेतु सचिव देवेंद्र सिंह को व उपस्थित सभी रोटरी सदस्यों रविकांत जायसवाल निवर्तमान अध्यक्ष अमित पाण्डेय, अजय गुप्ता, संदीप पाण्डेय, शशांक श्रीवास्तव, सुजीत अग्रहरि, दुर्गेश तिवारी व डा. ए.ए. जाफरी को इस कोविड काल में भी रक्त की उपलब्धता बनाये रखने हेतु विशेष साधुवाद,धन्यवाद दिया।अन्त में क्लब सचिव रो. देवेंद्र सिंह द्वारा सभी रक्तदाताओं व व्यवस्था में लगे ब्लड बैंक के टेक्निकल टीम व प्रभारी अशोक कुमार, आई.एम.ए. सचिव रो. डा. ए ए जाफरी व रोटेरियन्स की पूरी टीम के प्रति धन्यवाद व आभार ज्ञापित किया गया तथा अध्यक्ष के के मिश्र ने रक्तदान कार्यक्रम के समाप्ति की घोषणा की।
You must be logged in to post a comment.