उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली आज राममंदिर निर्माण निधि संग्रह अभियान के तहत सरेनी खण्ड के आधार स्तंभ रहे स्वर्गीय बाबू जयकरन सिंह जो कि जनसंघ के टिकट पर विधान सभा प्रत्याशी भी रहे आज उनके सुपुत्र कप्तान सिंह और सुपौत्र विवेक सिंह जो क़ी बँगलोर में इंजीनियर हैं, आप के परिवार द्वारा राममंदिर निर्माण हेतु 11111 रुपये भेंट किये गए इस अवसर पर समस्त आगंतुकों एवम ग्रामवासियों ने बाबू जयकरन सिंह जी क़ो याद करते हुए पुष्प अर्पित किया गया।आने वाले अतिथियों और अभियान टोली में जिला बौधिक शिक्षण प्रमुख हरिद्वार सिंह जी अभियान प्रमुख सरेनी महेश शुक्ला जी, सह अभियान प्रमुख कृष्णमोहन सिंह उर्फ प्रिंशु सिंह, संजय सिंह, नीरज सिंह, विवेक सिंह, समाजसेवी महेंद्र सिंह और अनुज शुक्ला आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट जिला प्रभारी अनुज अग्निहोत्री रायबरेली
You must be logged in to post a comment.