रायबरेली सपा नेता नीलू पांडेय के पिता की आठवीं पुण्य तिथि आयोजित

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली । समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सतीश उर्फ नीलू पांडेय के पिता स्वर्गीय राज नारायण पाण्डेय की 8वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रतिभाग कर मृत आत्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। कार्यक्रम के दौरान सपा नेता की ओर से आईटीआई स्थित वृद्धा आश्रम में लोगों को भोजन कराकर गरीबों में वस्त्र भी बांटे गए। इस अवसर पर नीलू पांडेय ने कहा कि गरीबों की सेवा और समाज के प्रति समर्पण का भाव उन्हें अपने पिता से विरासत में मिला है। श्री पांडेय ने अपने पिता के आदर्शों पर चलकर लोगों की सेवा करने की बात कही। इस अवसर पर परिवार की मुखिया माताजी श्रीमती उमा पांडे, किसान यूनियन नगर अध्यक्ष सुजीत चौधरी, शैलेश पांडे जिला उपाध्यक्ष शिक्षक सभा, विश्वजीत जयसवाल, नगर उपाध्यक्ष समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। सभी ने अपने शब्दो में बाबू जी की मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

रिपोर्टर  श्रवण कुमार रायबरेली