राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अयोध्या
बिग ब्रेकिंग
साकेत महाविद्यालय के छात्रों पर लाठीचार्ज।।।
अयोध्या।
छात्र संघ चुनाव को लेकर प्रदर्शन कर रहे साकेत महाविद्यालय के छात्रों पर पुलिस ने बरती बर्बरता छात्रों पर ठंड में बरसाई गई लाठियां।
विगत एक माह से छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर आंदोलित हैं साकेत महाविद्यालय के छात्र।
लगातार महाविद्यालय प्रशासन से छात्र संघ चुनाव कराने की कर रहे हैं माँग।
पिछले दिनों साकेत महाविद्यालय के छत पर चढ़कर भी छात्र नेता कर रहे थे प्रदर्शन।
पुलिस के छात्र संघ चुनाव के तिथि के आश्वासन के बाद छत से उतरे थे आंदोलित छात्र नेता।
छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर साकेत महाविद्यालय से आज सुबह रैली निकालने की कर रहे थे छात्र तैयारियां।
रिपोर्ट-पवन चौरसिया ब्यूरो अयोध्या मंडल
You must be logged in to post a comment.