आत्मनिर्भर भारत और गांधी जी के विचारों पर केंद्रित होगा विचार- विमर्श

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि 30 जनवरी 2021 को महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय द्वारा अपराह्न 12 बजे से राष्ट्रीय वेब संगोष्ठी का आयोजन ग़ांधी शोध पीठ, कला संकाय के तत्वावधान में सम्पन्न होगा।

कार्यक्रम संयोजक डॉ नीलम चौरे और सहसंयोजक डॉ ललित कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि महामहिम राज्यपाल और कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के मार्गदर्शन व कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम के संरक्षकत्व में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम का विषय “आत्मनिर्भर भारत:गांधी जी के विचार” रखा गया है। संयोजक द्वय ने बताया कि संगोष्ठी के मुख्य वक्ता ग्रामोदय विश्वविद्यालय प्रबंध मंडल की सदस्य उर्मिला श्रीवास्तव होगी।विशिष्ट वक्ताओं के रूप में राष्ट्रीय युवा योजना, नई दिल्ली के संजय राय,सामाजिक कार्यकर्ता सुश्री जागृति राही,गांधीवादी विचारक खुशाल सिंह पुरोहित,विश्व युवा केन्द्र नई दिल्ली के उदय शंकर सिंह अपने विचारों को व्यक्त करेगें।कला संकाय के अधिष्ठाता प्रो नंद लाल मिश्रा विषय प्रवर्तन करेंगे।
कुलसचिव डॉ अजय कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय के शाश्वत प्रेरणा स्रोत पूज्य बापू की पुण्यतिथि पर आयोजित विविध कार्यक्रमों का प्रारंभ ग़ांधी उद्द्यान और गांधी भवन में स्थापित पूज्य बापू की प्रतिमाओं पर प्रातः काल 10.55 बजे कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम द्वारा माल्यार्पण और श्रद्धांजलि अर्पण से किया जायेगा।प्रातः 11 बजे गांधी प्रांगण में दो मिनट का सामूहिक मौन रखा जाएगा। कुलसचिव डॉ अजय कुमार ने बताया कि कार्यक्रम की मुख्य व्यवस्था का दायित्व डॉ ललित कुमार सिंह, उपकुलसचिव को सौंपा गया है।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट