उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट।जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय ने विकासखंड रामनगर की ग्राम पंचायत करौंदी कला में चौपाल लगाकर ग्राम पंचायत में कराए गए विकास कार्यो का सत्यापन व ग्रामवासियों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों से निस्तारण कराया गया।
जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों से कहा कि आपके गांव में जो शासन द्वारा योजनाएं संचालित की जा रही हैं उनके कार्यो का सत्यापन किया जा रहा है आप लोग जो समस्या बताएंगे उसका संबंधित अधिकारियों से तत्काल निस्तारण कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने हैंडपंप के सत्यापन के दौरान कहा कि जो हैंडपंप रिबोर योग्य हैं तत्काल रिबोर कराया जाए प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण में जो 24 लाभार्थियों के खाते में धनराशि भेजी गई है वह तत्काल कार्य प्रारंभ करा दें उन्होंने लाभार्थियों से जानकारी की कोई आवास दिलाने पर किसी ने पैसे की मांग तो नहीं कि इस पर ग्राम वासियों ने बताया कि पैसे की मांग नहीं की गई परियोजना निदेशक को निर्देश दिए कि तत्काल मकान निर्माण कराकर प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। वृद्धा, विधवा, दिव्यांग पेंशन की समीक्षा पर जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉक्टर नीलम सिंह ने बताया कि 130 लाभार्थियों के पेंशन योजनाओं के आवेदन पत्र स्वीकृत हुए हैं उन्हें लाभ दिलाया जाएगा जिलाधिकारी ने ग्राम वासियों से कहा कि यहां पर किसान सम्मान निधि, विधवा, दिव्यांग, विद्युत विभाग, श्रम विभाग, आयुष्मान कार्ड आदि विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाए गए हैं जिसकी जो समस्याएं हैं और जो योजनाओं का लाभ न पा रहे हो वह अपना आवेदन पत्र भरवा ले। ताकि उन्हें लाभ दिलाया जा सके। दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राजेश नायक से कहा कि इस गांव के सभी दिव्यांग जनों का चिन्हांकन करा ले ताकि वह अगर कोई लाभ न पा रहे हो तो उन्हें लाभ दिलाया जाए।खाद्यान्न वितरण के सत्यापन के दौरान कुछ लोगों के पास राशन कार्ड न बनने की समस्या पर पूर्ति निरीक्षक को निर्देश दिए कि जो पात्र लोग हैं उनका सत्यापन करके राशन कार्ड निर्गत कराया जाए ताकि उन्हें खाद्यान्न मुहैया कराया जा सके। स्वच्छ शौचालय की समीक्षा पर जिलाधिकारी ने जिला विकास अधिकारी से कहा कि शौचालय निर्माण का सत्यापन आज ही मौके पर अधिकारियों की टीम लगाकर कराएं और जांच रिपोर्ट दें सचिव से कहा कि जिन लाभार्थियों के अधूरे शौचालय पड़े हैं उन्हें तत्काल निर्माण कराएं। मनरेगा के कार्यों पर भी अधिकारियों की टीम गठित करके सभी कार्यो का स्थलीय निरीक्षण करा कर सत्यापन रिपोर्ट उपलब्ध कराएं इसी प्रकार राज्य वित्त, 14 वा वित्त की धनराशि के भी जो गांव में कार्य कराए गए हैं उनका भी सत्यापन कराया जाए। गौशाला संचालन में ग्राम प्रधान ने बताया कि गौशाला में 127 अन्ना गोवंश संरक्षित करके भरण पोषण किया जा रहा है लेकिन गांव वासियों द्वारा अपने पशु छोड़ दिए जाते हैं जिससे किसानों की फसलों का नुकसान होता है इस पर जिलाधिकारी ने प्रभारी निरीक्षक रैपुरा को निर्देश दिए कि संबंधित लोगों के खिलाफ कार्यवाही करें ग्राम वासियों से कहा कि आप लोग अगर ऐसा अन्ना पशु छोड़ेंगे तो आपकी ही खेती बर्बाद होगी जिसमें आप लोगों का ही नुकसान है उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपने पशु न छोड़ें। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ के पी यादव से कहा कि जो गांव के लोगों के गोबंश है उनका डबल टैगिंग कराया जाए तथा गौशाला के गोवंश को एक टैग लगाया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि पंचायत भवन का जो निर्माण कार्य हो गया है उसमें ग्राम सचिवालय के रूप में परिवर्तित करके सचिव, लेखपाल सहित समस्त ग्राम स्तरीय अधिकारियों के नाम, मोबाइल नंबर, बैठने का दिनांक आदि अंकित करके व्यवस्था सुनिश्चित करें तथा उप जिलाधिकारी राजापुर से कहा कि जन सुविधा केंद्र की भी व्यवस्था कराएं ताकि गांव के लोगों को योजनाओं का लाभ गांव में ही मिले तथा उनकी समस्याओं का समाधान भी हो। किसान सम्मान निधि में किसानों के गलत खाते में पैसा जाने की समस्या पर जिला कृषि अधिकारी बसंत कुमार दुबे को निर्देश दिए कि तत्काल इसका समाधान कराएं जिन किसानों को इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है उन्हें लाभ दिलाएं। कहा कि शासन की नीति है कि सबका साथ, सबका विकास, सबका सम्मान को लेकर कार्य किया जाए आप लोग शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ लोगों को दें। उन्होंने कहा कि वर्मी कंपोस्ट, कुसुम योजना, बीज वितरण आदि का सत्यापन कर रिपोर्ट दें तथा उप जिला अधिकारी इसकी क्रास चेकिंग भी करें। जिलाधिकारी ने अविवादित वरासत पर ग्राम वासियों से कहा कि शासन ने अभियान चलाया है कि कोई भी अगर मुखिया या किसी परिवार के व्यक्ति की मृत्यु हो गई है और मृत्यु के बाद उसके परिवार के लोगों का नाम खतौनी में दर्ज नहीं है तो वह आप लोग दर्ज करा ले इस ग्राम पंचायत में अभी तक 26 लोगों का नाम दर्ज किया गया है उसका सत्यापन भी किया गया उन्होंने तहसीलदार से कहा कि जिनके नाम खतौनी में गलत दर्ज है उनका तत्काल सही कराएं। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने जिन लोगों के खतौनी में नाम दर्ज किए गए हैं उन्हें खतौनी भी उपलब्ध कराई। जिलाधिकारी ने ग्राम वासियों से कहा कि जो आप लोगों ने आज समस्याएं दी है उसका शत-प्रतिशत निस्तारण संबंधित विभागों से कराया जाएगा आप लोग शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लें।
चौपाल के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, उप जिलाधिकारी राजापुर राहुल कश्यप, पुलिस क्षेत्राधिकारी राजापुर राम प्रकाश, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, परियोजना निदेशक अनय कुमार मिश्रा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर के पी यादव, डीसी मनरेगा दयाराम, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी राजबहादुर, खंड विकास अधिकारी रामनगर आसाराम सिंह सहित संबंधित अधिकारी व सचिव अमरीश त्रिपाठी, ग्राम प्रधान राजकुमारी तथा ग्रामीण जनता मौजूद रही।
*ब्यूरो रिपोर्ट- अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.