उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने उप कृषि निदेशक रायबरेली को निर्देश दिये है कि जनपद व प्रत्येक विकास खण्डों पर किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से सम्बन्धित ऐसे लाभार्थी किसान जिनका इनवैलिड आधार एवं नाम मिसमैच या अन्य कारणों से योजना की धनराशि नही मिल पा रही है, उन किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाये जाने के लिए प्रत्येक विकास खण्ड के राजकीय कृषि बीज भण्डार पर समस्या के सामधान हेतु 1 फरवरी से 03 फरवरी 2021 तक पूर्वान्ह 11 बजे से सांय 05 बजे तक पीएम किसान सम्मान दिवस का महाअभियान चला कर किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का अधिक से अधिक लाभ दिलाये। प्रत्येक विकास खण्ड के लिए जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी नामित किया है। इस अभियान का लाभ उठाने हेतु जनपद के किसान अपना आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक को लेकर अपने विकास खण्ड के राजकीय कृषि बीज भण्डार पर निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर अपनी समस्या का समाधान कराते हुए इसका लाभ उठाये। ऐसे लाभार्थी कृषक जिनके खाते में पहले किस्त जा चुकी है, एवं इनवैलिड आधार या नाम मिसमैच के कारण भारत सरकार द्वारा उनकी किस्त रोक दी गयी है, वह भी अनिवार्य रूप से समाधान केन्द्र पर जाकर संशोधन करा लें।
रिपोर्टर श्रवण कुमार रायबरेली
You must be logged in to post a comment.