उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) शाहजहांपुर –डीएम ने अधिशासी अभियंता विद्युत, जलालाबाद की बिना अनुमति के जिले से बाहर जाने पर जताई नाराजगी
शाहजहांपुर। डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने सम्पूर्ण समाधान तहसील दिवस पर तहसील जलालाबाद में फरियादियों की समस्याएं सुनने के दौरान उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण समाधान तहसील दिवस में जो भी शिकायतें प्राप्त हों उनका निस्तारण गुणवत्तापूर्ण निर्धारित समय में किया जाए। इस दौरान तहसील दिवस के अवसर पर कुल 45 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमे से 10 शिक्षा शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। इस अवसर पर डीएम इन्द्र विक्रम सिंह एवं पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द एवं एसडीएम जलालाबाद सौरभ भट्ट ने संयुक्त रूप से तहसील परिसर में वृक्षा रोपण किया। डीएम ने तहसील जलालाबाद परिसर स्थिति नवनिर्मित बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं पार्क का लोकार्पण महिला टीचर इन्दु अग्निहोत्री से करवाया। उन्होंने तहसील परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गये स्टाॅलों का अवलोकन भी किया। तहसील दिवस में विद्युत विभाग की अधिक शिकायतें प्राप्त हुई तथा जेई अरूण कुमार द्वारा बताया गया कि अधिशासी अभियंता, विद्युत, जलालाबाद बिना अनुमति के जिले से बाहर है। उक्त के दृष्टिगत डीएम ने नाराजगी प्रकट करते हुए अधिशासी अभियंता विद्युत के निलम्बन के आदेश दिए। डीएम ने किसान सम्मान निधि फरियादी राम रत्न की फरियाद सुनी। राम रत्न द्वारा बताया गया कि किसान सम्मान निधि का पैसा जालसाजी करके निकाल लिया गया है जिसपर डीएम ने उक्त प्रकरण की जांच कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने राम रत्न को 2000 रूपये भी दीए। डीएम ने पूर्व में प्राप्त 5 प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की गुणवत्ता फरियादी से दूरभाष पर वार्ता करके परखी। उन्होंने कहा कि समाधान दिवस में जो भी प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए है सम्बन्धित विभाग के जिलास्तरीय अधिकारी 5 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण करके ही समाधान दिवस से जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिस सम्बन्धित विभाग में एक भी प्रार्थना पत्र नहीं आए है वह अधिकारी एसडीएम जलालाबाद से समन्वय स्थापित कर दूसरे विभाग की 5 शिकायतों का निस्तारण करके जाएंगे। उन्होंने कहा है कि शिकायत निस्तारण के समय इस बाद का ध्यान अवष्य दिया जाए कि फरियादी शिकायतों के निस्तारण से संतुष्ट है अथवा नहीं का फीडबैक भी लिया जाए। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी सतीश मिश्रा, पीडीडीआरडीए डीपी सिंह, जिला कृषि अधिकारी सतीष पाठक आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट –विजय सिंह शाहजहांपुर
You must be logged in to post a comment.