पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता 6 फरवरी से प्रारंभ-सचिव

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर जिला स्तरीय सब जूनियर जूनियर सीनियर मास्टर पावरलिफ्टिंग महिला एवं पुरुष सब जूनियर सीनियर मास्टर ओपन ब्रांच महिला एवं पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता 6 व 7 फरवरी को गौरव मेमोरियल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में सुबह 8 बजे से आयोजित होगी।यह जानकारी कानपुर पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव सौरव गौर ने दी उन्होंने बताया की प्रतियोगिता में शारीरिक वजन 5 फरवरी शाम 4 बजे काकादेव स्थित आर.के.एम जिम में होगी।प्रतियोगिता के आधार पर कानपुर टीम का चयन किया जाएगा जो चदौसी मुरादाबाद में आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश पावर लिफ्टिंग में प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी।इस मौके पर राहुल शुक्ला,अखिलेश,सौरव गौड़,मनीष तिवारी,अभीउदय शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर