अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर मोटरसाइकिल सवार हो गए गंभीर रूप से घायल

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट जनपद के भरतकूप थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे सुदिनपुर में अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को मारी जोरदार टक्कर । मोटरसाइकिल में सवार दो लोगो को आयी गंभीर चोटे।सूचना होने पर थाना प्रभारी संजय कुमार उपाध्याय व वरि0 उप नि0 धनन्जय राय अपने हमराही दीपक श्रीवास्तव, कमरुद्दीन व चालक शफीक अहमद के साथ मौके पर पहुचकर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया आपको बतादे की भरतकूप थाना के अंतर्गत सुदिनपुर में राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर मोटरसाइकिल यू पी DZ 3975 से अजय पुत्र कामता व सुनील चित्रकूट से कालिंजर जा रहे थे कि अचानक एक अज्ञात चार पहिया वाहन ने ठोकर मार दी जिससे सुनील व अजय को गंभीर चोटें आयी भरतकूप थाना प्रभारी को सूचना होने पर उन्होंने तत्काल घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया बताया जा रहा है कि घायल लोग कलिंजर बांदा के निवासी हैं।

*✍️✍️दैनिक कर्मभूमि समाचार पत्र एवं नेशनल न्यूज चैनल✍️✍️*
(सच आप तक)

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट