मेकअप कंपटीशन एंड टैलेंट शो का आयोजन

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) लखनऊ,04 फरवरी 2021 आलमबाग अतंर्गत चंदननगर और पवनपुरी में स्थित सुरुचि मिश्रा मेकअप स्टुडियो एंड एकेडमी, लखनऊ द्वारा गुरुवार को होटल सिलवेट में मेकअप कंपटीशन एंड टैलेंट शो का आयोजन किया गया। सुबह 11 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत टैलेंट कम्पटीशन एंड मेकअप प्रतियोगिता से शुरु हुई, प्रतियोगिता में ज्यूरी डेस्क पर मेकअप अर्टिस्ट अंकित और माडल रानी श्रीवास्तव ने, प्रतिभागियों के हुनर को परखा। प्रतियोगिताओ में लखनऊ समेत कानपुर, बहराइच, फैजाबाद, सुल्तानपुर और बाराबंकी आदि जनपदों से प्रतिऽाग करने आई 28 व्यूटीशियन्स ने, विभिन्न माडल्स पर मेकअप किया। दूसरी तरफ सेमिनार में मुख्य अतिथि अहमदाबाद से आई मेकअप आर्टिस्ट येशा सिंह और लखनऊ की प्रख्यात व्यूटीशियन सुरुचि मिश्रा ने सेमिनार में करीब 150 युवतियों को चकाचौंध भरी दुनिया में खुद को कैसे सवांरे और कम कीमत में अपने चहरे को अधिक सुन्दर बना सकने की तकनीक समझाई। समेनार की आयोजक रितिका मिश्रा ने बताया कि सेमिनार का आयोजन मिशन महिला शक्ति के तहत लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में छोटा प्रयास है, समेनार में गरीब और सामान्य वर्ग की युवतियों को आंमत्रित किया गया है जो कि आर्थिक रूप से कमजोर होती हैं, मेकअप की महंगी तकनीक व कास्मेटिक आदि पर खर्च वहन नही कर सकती हैं, उक्त स्थिति मे ये युवतियां समाज की मुख्य धारा से अलग-थलग रहती हैं, इस सेमिनार के माध्यम से उन सभी युवतियों को निःशुल्क व्यूटीशियन का प्रशिक्षण दिया गया है, ताकि यह युवतियां खुद के साथ, उक्त पेशे में खुद को उतार कर आत्मनिर्भर बन सके। दूसरे पहर में मुम्बई से आई टीवी आर्टिस्ट गुनगुन उपरारी ने, केजीमएमयू के ट्रामा सर्जरी विभागाध्यक्ष प्रो.संदीप तिवारी और आनंदी वाटर पार्क के ओनर राहुल गुप्ता के साथ मिलकर, वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौर में समाज में जनसेवा का सराहनीय कार्य करने वाले कोरोना वॉरियर्स को प्राइड आफ अवध अवार्ड से सम्मानित किया। सम्मान पाने वालों में डिम्पल दत्ता, गुंजन वर्मा, राजश्री नीरज, राकेश श्रीवास्तव, लाइव टूडे के आलोक राजा, अनूप मिश्रा अपूर्व, मधु तिवारी व नीलू त्रिवेदी आदि पांच दर्जन प्रमुख समाजसेवी रहें। इस अवसर पर टैलेंट कंपटीशन एंड मेकअप प्रतियोगिता में प्रथम, दितीय व तृतीय प्राप्त करने वाली व्यूटीशियनों को भी सम्मानित किया गया। इसके बाद अंत में रन-वे माडलिंग कार्यक्रम में कैटवॉक का आयोजन हुआ। जिसमें विऽान्न जनपदों से आई माडल्स के साथ ही शहरी की सामान्य युवतियों ने भी कैटवॉक किया। कार्यक्रम का संचालन कर रही चेतना दिवेदी ने बताया कि सामान्य युवतियों को कैटवॉक का प्रतिशिक्षण दिया गया और फिर उन्हें रन-वे पर उतारा गया, युवतियों में उत्साह वर्धन हुआ और उनका टैलेंट लोगों के सामने आया। कार्यक्रम के सह संयोजक हर्षित शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम सुरुचि मेकअप स्टुडियो द्वारा मिशन शक्ति अंतर्गत महिलाओं को आत्मनिऽार्र बनाने की दिशा में पहला कार्यक्रम है, प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी माडल्स का प्रोफेशनल्स द्वारा पोर्टफोलियो तैयार किया गया है। विनर प्रतिऽागियों को पोर्टफोलिया दिया जायेगा। कार्यक्रम में आर्थिक सहयोग संजय और पवन द्वारा मिला है। कार्यक्रम के आयोजक आशीष मिश्र ने बताया कि आज की प्रतियोगिता की प्रथम विनर को 28 फरवरी 2021 को सुरुचि मेकअप स्टूडियो द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सिने स्टार महिमा चौधरी द्वारा पुरुस्कृत किया जायेगा।

रिपोर्टर सिद्धार्थ त्रिवेदी रायबरेली