प्रियंका गांधी को योगी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा ने दिखाया आइना

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) लखनऊ,04 फरवरी 2021 कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी पर तंज कसते हुए यूपी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा ने कहकि, कांग्रेस के नेताओं को बजाए शीशे के अपना मुंह साफ कर लेना चाहिए। चौरी-चौरा विद्रोह के सेनानियों की याद अमेठी में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए मंत्री मोहसिन रजा कहाकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब से कमान संभाली है तब से लगातार किसानों की चिंता की है और जो बेहतर से बेहतर योजनाएं हैं वो लेकर आए हैं। कांग्रेस किस मुंह से बात कर रही और क्यों घड़ियाली आंसू बहा रही है? हमारी सारी संवेदना किसान भाइयों के साथ है, हमदर्दी है और हम उनके विकास के लिए और उनको आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं। कांग्रेस पर सवाल उठाते हुए मंत्री मोहसिन रजा ने कहाकि, 60 वर्षों में किसानोें को कर्जदार कर दिया और लगातार उनका शोषण करते रहे। उनकी जमीनों को अपने परिवार के लोगों से ही खरीदवा। उनको जेल भेजा, आत्महत्या को मजबूर किया है। कांग्रेस अब क्यों ड्रामा कर रही है, उनके अब इस ड्रामे से कुछ होने वाला नहीं है।

रिपोर्टर सिद्धार्थ त्रिवेदी रायबरेली