सीएम कार्यालय का सीएम के पूर्व कार्यक्रमों की सूचना देने से इंकार

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) लखनऊ,04 फरवरी 2021 मुख्यमंत्री कार्यालय, उत्तर प्रदेश ने एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर को मुख्यमंत्री के पूर्व के दैनिक कार्यक्रमों की सूचना देने से इनकार कर दिया है, नूतन ने मुख्यमंत्री कार्यालय से 01 जनवरी से 31 दिसंबर 2019 के मध्य मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा निर्गत मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश के दैनिक कार्यक्रम की छायाप्रति मांगी थी। इस पर अनुभाग अधिकारी, मुख्यमंत्री कार्यालय सुनील कुमार मंडल ने कहा कि मांगी गयी सूचना मुख्यमंत्री की सुरक्षा से सीधे संबंधित होने के कारण गोपनीय है तथा आरटीआई एक्ट की धारा 8(1)(छ) में देय नहीं है। आरटीआई एक्ट की धारा 8(1)(छ) व्यक्ति के जीवन तथा शारीरिक सुरक्षा को खतरे में डालने वाली सूचना से संबंधित है. नूतन के अनुसार विगत दिनों के दैनिक कार्यक्रम की छायाप्रति देने से मुख्यमंत्री की सुरक्षा को कोई भी खतरा नहीं हो सकता क्योंकि ये कार्यक्रम पहले ही हो चुके हैं. अतः उन्होंने इस संबंध में राज्य सूचना आयोग में अपील दायर किया है।

रिपोर्टर सिद्धार्थ त्रिवेदी रायबरेली