ईरानी डेरे में तोड़फोड़ की कार्यवाही के खिलाफ कल्बे जावद ने शिवराज सिंह चौहान से की मुलाक़ात

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) लखनऊ,04 फरवरी 2021 आज सुबह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के साथ शिया धर्म गुरु मौलान कल्बे जावद नक़वी ने मुलाक़ात की जिसमे भोपाल रेलवे स्टेशन के पास ईरानी डेरे में तोड़फोड़ को लेकर की गई कार्यवाही पर मेमोरेंडम दिया व चर्चा की जिसमे मौलान कल्बे जावद नक़वी ने प्रशासन द्वारा करी गई व्यावसाईक स्थल पर छोटे कारोबारियों की वैध दुकानो आदि को अवैध बता कर बिना सूचना दिए ग़रीब व निचले स्तर के दुकानदारों से उनकी रोज़ी रोटी छीन कर तोड़फोड़ व बुलडोज़र कार्यावाही करी गई, जिसमे लगभग 200 से 300 लोंगो को भूके रहने के लिए 50 से 60 दुकानदारों को बेरोज़गार किया गया है, इसमें यहाँ ये बताते चलें कि मध्य प्रदेश के जबलपुर उच्च न्यायलय ने इसको बिना सूचना के तोड़फोड़ को ग़लत कार्यवाही बताते हुए स्टे दिया है ,इस पूरे केस को देख रहे जनाब जावेद वहाब साहब थे जो मुख्यमंत्री को पूरी जानकरी दे रहे थे , इसके अलावा मुख्यमंत्री निवास पर प्रतिनिधि मण्डल में लखनऊ से मौलान कल्बे जावद नक़वी के साथ पधारे मौलाना सै. रज़ा हुसैन साहब, भोपाल से सीनियर जर्नलिस्ट व सोशल एक्टिविस्ट इरफ़ान हैदर, ईरानी डेरे का प्रतिनिधि कर रहे ग़ुलाम हैदर व ओलंपिक हॉकी प्लेयर अर्जुन अवार्डी जलालुदीन साथ में थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मौलान कल्बे जवाद नक़वी से मुलाक़ात के वक़्त कहा कि इस समभंद में वो उचित कार्यवाही करेंगे और प्रशासन से जवाब तलब किया जायेगा और कार्यवाही की जाएगी।

रिपोर्टर सिद्धार्थ त्रिवेदी रायबरेली