जौनपुर पहुँचने पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष का हुआ ज़ोरदार स्वागत 

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर

जौनपुर। यूनियन बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के ऑल इंडिया के नवनिर्वाचित अध्यक्ष कॉमरेड गिरधर गोपाल का शहर के एक होटल में भव्य स्वागत किया गया।पूर्वी प्रदेश के कई जनपदो के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारियों ने देर शाम शिरकत की।उन्होंने कर्मचारियों से आह्वान किया कि अपने हक़ और अधिकार के लिए कत्तई समझौता न करें।

जेसीज स्तिथ एक होटल में गुरुवार की देर शाम संगठन के बैनर तले बैंक कर्मचारियों का जमावड़ा हुआ।कर्मचारियों के जुटे हुजूम से गदगद नवनिर्वाचित अध्यक्ष गिरधर गोपाल ने कहा कि बैंक कर्मचारियों के मान और मर्यादा के लिए हमेशा खड़ा है,खुद को सेफ करने के लिए संस्था को भी ध्यान देना आवश्यक है।अब सोशल मीडिया के माध्यम से मॉनिटरिंग की जा रही है,कोई भी अधिकारी सुबह 8 बजे से पहले और आठ बजे के बाद किसी तरह का मैसेज करता है तो क़तई रिसीव न करें।

श्री गोपाल ने कहा कि केन्द्र सरकार की निजीकरण को किसी भी हाल में सभी लोगों के सहयोग से लागू नही होने दिया जाएगा,ज्यादार देखा गया है कि निजीय कम्पनिया जनता की मेहनत की कमाई को लेकर फ़रार हो गयी है।बैंक एसोसिएशन इसका पुरजोर विरोध करती है।

विशिष्ट अतिथि क्षेत्र प्रमुख रजत कुमार नन्दा ने बैंक अधिकारियों को काम के प्रति दायित्यों का निर्वहन करने का बोध कराया, कहा कि सभी को मोकरन पर ध्यान देने की जरूरत है।

समारोह को एसोसिएशन के यूपी अध्यक्ष दीपक चौधरी, उप प्रदेश महासचिव अभय प्रकाश श्रीवास्तव, क्षेत्री सचिव सन्तोष कुमार यादव आदि ने भी सम्बोधित किया।

इस से पूर्व नवनिर्वाचित अध्यक्ष का बैंड बाजा के साथ ज़ोरदार स्वागत किया।संचालन देवांश किया।इस अवसर पर प्रमुख रूप से शैलेंद्र सिन्हा,अमरेश कुमार,कुमार राजीव, विनीत शुक्ला, अमित कुमार, विकास कुमार, नीरज कुमार,निराला यादव, चन्दन पांडेय आदि रहे।