उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) लखनऊ,04 फरवरी 2021 शीमार्ट इंडिया व स्तंभ सहायता समूह के संयुक्त तत्वावधान मे दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम मनकामेश्वर मन्दिर की श्री महंत देव्या गिरी की अध्यक्षता मे गुरुवार को मनकामेश्वर उपवन घाट पर सम्पन्न हुआ। जिसमें यह सुनिश्चित किया गया। कि यह प्रशिक्षण महिलाओं को रोजगार देने व उन्हें आत्मनिर्भर की ओर अग्रसर करने में कारगर साबित होगा। इसके माध्यम से महिलाएं विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण प्राप्त कर तरह-तरह की चीजों का निर्माण कर उसे मार्केट में दे सकती हैं। प्रशिक्षण मे हवन सामग्री व गोबर के दीए व अगरबत्ती बनाने की ट्रेनिंग दी गई। इस निशुल्क प्रशिक्षण में बड़ी संख्या महिलाओ ने भाग लिया। महंत देव्या गिरि ने बताया कि इस मौके पर स्वयं सहायता समूह की ओर से ब्यूटी पार्लर व सिलाई की ट्रेनिंग निशुल्क चलाई जा रही है जिसमें लखनऊ शहर की प्रसिद्ध ब्यूटीशियन के द्वारा फ्री ट्रेनिंग दी जा रही है जिसके ट्रेनिंग लेने जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा की सीएनएन अंकिता ट्रेनिंग में हवन सामग्री गोबर के दीए व अगरबत्ती बनाने की ट्रेनिंग की दी जा रही है। इस मौके पर शीमार्ट इंडिया की संस्थापक रमा तिवारी, सहायता समूह की अध्यक्ष तृप्ता शर्मा, पूजा, अंबिका, गुड़िया, आशा, उपमा कोमल, कीर्ति साहू, किरण प्रजापति आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर सिद्धार्थ त्रिवेदी रायबरेली
You must be logged in to post a comment.