*रासेयो के चौथे दिवस के कार्य सहज योग ओर मार्शल आर्ट के बालिका आत्मरक्षा सुरक्षा प्रशिक्षण से शुरू हुए।*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद:ब्लॉक के सीनियर विद्यालय में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के चतुर्थ दिवस के शिविर का आगाज वरिष्ठ व्याख्याता ललित कुमार शर्मा नें माता सरस्वती के दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम अधिकारी शंकर लाल नागर के अनुसार अध्यक्षता कमल किशोर महेश्वरी द्वारा की गयीं विशिष्ट आगंतुक के रूप में सेवानिवृत प्रधानाध्यापक हेम प्रकाश तिवारी ने महिलाओं की स्थिति में सुधार लाने और चेतना जागृत करने के लिए मार्शल आर्ट से आत्मा रक्षा ओर सुरक्षा कैसे करें सेवार्थीयों को गौतम नें शारीरिक सुरक्षा के गुर सिखाए। 

नागर के अनुसार शिविर में जागरण से लेकर सायंकाल तक शिविरार्थी साफ-सफाई तथा थीम कार्य की पूर्णता में व्यस्त रहे,विद्यालय की साफ सफाई की गई ओर सरस्वती के खण्डर चबूतरे की मिट्टी हटाकर उसे समतल किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ व्याख्याता कमल किशोर माहेश्वरी द्वारा पोषण पर वार्ता दी गयी,वरिष्ठ व्याख्याता ललित कुमार शर्मा ने भी महिला शिक्षा पर चर्चा कर बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ का सन्देश दिया।नागर के अनुसार रविवार को अध्यापक जगदीश चौरसिया,दीनदयाल नागर,हरि बल्लभ धोलिया,कमलेश पंचोली, हरीश जैन बीएलओ नें भी मतदाता अभियान के बारे में सेवार्थीयों को बताया तथा सबकों ईमानदार,कर्मठ कार्यकर्ता को ही मतदान कर लोकतन्त्र में चुनने की बात बतायी तथा किसी भी प्रकार के प्रलोभनों में नही आने और नोट लेकर कभी वोट नही देंनें को कहा गया।नागर नें शिविर में एनएसएस के सेवार्थीयों को सहज योग की मुद्राओं के बारे में भी बताया तथा ग्राउंड की साफ सफाई की उसके बाद में चाय नाश्ता किया सार्वजनिक स्वच्छता व निजी स्वच्छता के बारे में गोद ली गई बस्ती में सेवाधारियों द्वारा पॉलिथीन हटाओ पर्यावरण में स्वच्छता लाओ कि जानकारी दी गई बाद में मध्यान्ह भोजन किया गया।कार्यक्रम में कृष्णा शर्मा ने जेंडर-अवेयरनेस पर सेवार्थीयों के साथ चर्चा की गयीं ओर ललित कुमार शर्मा द्वारा महिलाओं की स्थिति में सुधार लाने और चेतना जागृत करने के लिए उदबोधन प्रदान किया तथा महिला शिक्षा पर चर्चा की गई अध्यक्षता कर रहे माहेश्वरी ने पोषण पर चर्चा की गई जिसमें महिलाओं को होने वाले रोगों के बारे में भी जानकारी देकर पौष्टिक भोजन लेनें को कहा हेम प्रकाश तिवारी सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक ने बालिकाओं को शिविर में बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ पर चर्चा कर आत्मरक्षा के गुर सिखाए कार्यक्रम अधिकारी शंकर लाल नागर ने सम्पूर्ण कार्यक्रम पर चर्चा कर सेवार्थीयों के साथ समुदाय का दौरा भी किया किसानों के साथ पर्यावरण संरक्षण पर चर्चा कर बताया कि प्रदूषण से बचने के लिए हमें कचरे का निस्तारण सही ढंग से करना चाहिए तथा फसलों के अवशेषों को कभी नहीं जलाना चाहिए। फसलों के अवशेषों को जलाने से पर्यावरण दूषित होता है इसकी जैविक खाद बनाई जा सकती है जो मिट्टी की उपजाऊ क्षमता को बढ़ाएगी किसान भाई फसल कटाई के बाद यदि गहरी जुताई कर दें तो फसलों के डंठल जमीन में ही सड़गल कर खाद में बदल जाएंगे जिससें भूमि उपजाऊ बनेंगी।सेवार्थीयों ने प्रत्येक व्यक्ति को खाली ,बंजर जमीनों पर ओर सार्वजनिक जमीनों पर एक व्यक्ति एक पेड़ लगाकर पर्यावरण की रक्षा करने को कहा गया। संध्या पूर्व गीत,संगीत के द्वारा मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित हुआ कार्यक्रम में सामाजिक और आर्थिक रूप से कैसे मजबूत रहे बताया गया।रात्रि भोज बाद दिनभर के कार्यक्रम की समीक्षा कर कार्य समापन से पूर्व पंचम दिवस की कार्ययोजना पर विचार कर कार्य समाप्त किया।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद