*प्रेमसिंह सिंघवी महाविद्यालय में चल रहे सात दिवसीय शिविर का समापन*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद,,, उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र के नजदीक ग्राम पंचायत पछाड़ के हरनावदा जागीर के समीप संचालित श्री प्रेमसिंह सिंघवी महाविद्यालय छीपाबड़ौद में रविवार को स्वयं सेवकों ने राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का जांच आफ गिविंग केंद्र व राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के साथ समापन किया गया। जानकारी देते हुए बताया गया है कि छीपाबड़ौद के प्रेमसिंह सिंघवी महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत स्वंय सेवको द्वारा महाविद्यालय में 23 दिसंबर से 29 दिसंबर तक चल रहा था जिसका समापन आज रविवार 29 दिसंबर को किया गया। समापन के अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी धनराज मीणा के अनुसार शिविर के अंतिम दिन प्रेमसिंह सिंघवी महाविद्यालय के प्राचार्य धारासिंह मीणा ने छात्र छात्राओं को जांच आफ गिविंग की जानकारी देते हुए सामाजिक सरोकारों से जुड़ने का आह्वान किया वहीं व्याख्याता रमेश गुप्ता ने केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं और लोककल्याणकारी एवं जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए सभी छात्र छात्राओं एवं स्वंयसेवकों से केंद्र सरकार वह राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया।इस दौरान समापन के अवसर पर महाविद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद संवाददाता इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मिडिया